KKK13: आज है 'खतरों के खिलाड़ी 13' का ग्रैंड फिनाले, इन दो कंटेस्टेंट के बीच होगी तगड़ी जंग, जानें कब और कहां देखें शो
खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 का ग्रैंड फिनाले, आज यानी शनिवार, 14 अक्टूबर 2023 को होने जा रहा है। फिनाले में टॉप तीन कंटेस्टेंट ऐश्वर्या शर्मा, डिनो जेम्स और अरिजीत तनेजा ने अपनी जगह बना ली है।

Khatron Ke Khiladi 13 Grand Finale: फाइनली आज वो दिन आ गया है, जिसका रोहित शेट्टी के फैंस को बेसब्री से इंतजार था। आज स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी के सीजन 13' को उनका विनर मिल जाएगा। लंबे समय से जीत को लेकर कंटेस्टेंट के बीच घमासान मचा हुआ था। अपनी जान पर खेलकर खिलाड़ी फाइनल तक पहुंचे। आज 'खतरों के खिलाड़ी 13' का ग्रैंड फिनाले है। इसे लेकर लोगों में एक्साइटमेंट काफी बढ़ी हुई है। चलिए जानते हैं किन कंटेस्टेंट के बीच फिनाले में कड़ा मुकाबला होने वाला है। साथ ही खतरों के खिलाड़ी 13 के ग्रैंड फिनाले एपिसोड को आप कब और कहां देख सकते हैं।
फिनाले में इन दो कंटेस्टेंट के बीच होगी टक्कर
'खतरों के खिलाड़ी 13' के फिनाले में टॉप तीन कंटेस्टेंट ऐश्वर्या शर्मा, डिनो जेम्स और अरिजीत तनेजा ने अपनी जगह बना ली है। सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के अनुसार ऐश्वर्या शर्मा और डिनो जेम्स को टॉप 2 घोषित कर दिया गया है। दोनों का नाम इस वक्त जीत को लेकर काफी चर्चा में बना हुआ है।ऐसे में ग्रैंड फिनाले में जीत के लिए ऐश्वर्या और डिनो जेम्स के बीच जंग होगी। वहीं, कुछ सोशल मीडिया रिपोर्ट के विनर का नाम भी लीक कर दिया गया है। विनर को लेकर कहा जा रहा है कि डिनो जेम्स 'खतरों के खिलाड़ी के सीजन 13' के विनर बन चुके हैं। हालांकि, अभी तक ऑफिशियल इस बात का खुलासा नहीं किया गया है।
कब और कहां देखें 'केकेके 13' का ग्रैंड फिनाले?
खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 का ग्रैंड फिनाले, आज यानी शनिवार, 14 अक्टूबर 2023 को होने जा रहा है। केकेके 13 के ग्रैंड फिनाले को आप कलर्स टीवी पर रात 9 बजे से देख सकते हैं। यही नहीं, आप अपने मोबाइल यानी जियो सिनेमा पर भी देखा जा सकता है। प्राइजमनी की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खतरों के खिलाड़ी 13 के विनर को 20-30 लाख रुपये के बीच मोटी रकम दी जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।