फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvKhatron Ke Khiladi 13 Elimination Popular Tv Actress Nyra Banerjee To Get Evicted From Rohit Shetty Show KKK13

Khatron Ke Khiladi 13 Elimination:इस फेमस कंटेस्टेंट का शो से कटने वाला है पत्ता? नाम सुनकर लगेगा झटका

 रोहित शेट्टी ने खतरों के खिलाड़ी 13 से अब तक अंजुम फकीह, डेजी शाह, रूही चतुर्वेदी और अंजलि आनंद एलिमिनेट हो चुकी हैं। वहीं, चोट लगने की वजह से एक्टर रोहित रॉय ने खुद ही इस शो छोड़ दिया था।

Khatron Ke Khiladi 13 Elimination:इस फेमस कंटेस्टेंट का शो से कटने वाला है पत्ता? नाम सुनकर लगेगा झटका
Priti Kushwahaलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीThu, 31 Aug 2023 05:03 PM
ऐप पर पढ़ें

Khatron Ke Khiladi 13 Elimination: रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी 13 में इन दिनों एक के बाद एक खतरनाक और दिल दहला देने वाले स्टंट्स फैंस के एक्साइटमेंट को बढ़ा रहे हैं। शो तेजी से फिनाले की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में कई कंटेस्टेंट का सफर शो से खत्म हो चुका है तो कई पर एलिमिनेशन की तलवार लटकी हुई है। वहीं, अब एक और मजबूत कंटेस्टेंट के शो से बाहर जाने की खबर सामने आ रही है। इसका नाम जानकर आपको भी तगड़ा झटका लगने वाला है।  

इस कंटेस्टेंट का सफर शो से हुआ खत्म  
स्टंट के दौरान महज कुछ सेकंड की देरी के चलते अब तक कई कंटेस्टेंट को हार का मुंह देखना पड़ा है। ऐसे में अब अंजुम फकीह के बाद एक और हसीना का खतरों के खिलाड़ी 13 से एविक्शन होने वाला है। दरअसल, शो की शूटिंग पहले ही साउथ अफ्रीका के केप टाउन में पूरी की जा चुकी है। वहीं, अब शो से टीवी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी के एलिमिनेट होने की खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस बार के एपिसोड में रोहित शेट्टी नायरा को शो से बाहर का रास्ता दिखाने वाले हैं।

पिछले हफ्ते थीं डेंजर जोन में
हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से नायरा के आउट होने की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि नायरा पिछले हफ्ते ही डेंजर जोन में थीं। उनके और अंजुम के बीच टास्क हुआ था, जिसमें कुछ सेकेंड के अंतर में अंजुम नायरा से पीछे रह गई थी और उन्हें शो से बाहर होना पड़ा था।  

शो से अब तक ये कंटेस्टेंट्स हो चुके हैं एलिमिनेट 
 रोहित शेट्टी ने खतरों के खिलाड़ी 13 से अब तक अंजुम फकीह, डेजी शाह, रूही चतुर्वेदी और अंजलि आनंद एलिमिनेट हो चुकी हैं। वहीं, चोट लगने की वजह से एक्टर रोहित रॉय ने खुद ही इस शो छोड़ दिया था। इस बात से उनके फैंस को काफी दुखी हुए थे। 

केकेके 13 में बचे ये खिलाड़ी
अगर नायरा बनर्जी शो आउट होती हैं तो केकेके 13 में अब सिर्फ 8 खिलाड़ी ही जीत के लिए लड़ते नजर आएंगे। इनमें  ऐश्वर्या शर्मा अर्चना गौतम, अर्जित तनेजा, डिनो जेम्स, रश्मीत कौर, शीजान खान, शिव ठाकरे और सौंदस मौफकीर का नाम शामिल है।  

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े