KBC 15 में अमिताभ ने सुनाया बचपन का किस्सा, बताया- क्यों हमेशा जेब में रखते हैं अपने हाथ
KBC 15: अमिताभ बच्चन ने मेंढक से जुड़ा एक सवाल पूछने के बाद बताया, "प्रयागराज में जब मैं छोटा था, तो हम गर्मियों में बाहर सोया करते थे क्योंकि बहुत गर्मी होती थी। मेरा हाथ बिस्तर के बाहर छूल रहा था।"

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15' के हालिया एपिसोड में इशिता गोयल के साथ ढेर सारी गप्पें मारीं। फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतकर इशिता हॉटसीट पर विराजमान हुई थीं और बिग बी ने खेल की शुरुआत की 1000 रुपये के लिए पूछे गए एक आसान से सवाल से। अमिताभ ने पूछा- अंताक्षरी खेलते वक्त लोग इनमें से कौन सा काम करते हैं? a. खाना बनाना, b. कहानियां लिखना, c. कसरत करना, या d. गाने गाना।
इशिता ने सवाल का सही जवाब दिया और इस तरह खेल आगे बढ़ने लगा। हल्दी वाले दूध से जुड़ा एक सवाल पूछने के बाद अमिताभ बच्चन ने इसके फायदे बताए और कहा कि यह सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है। बिग बी ने बताया कि वह हर रोज रात को हल्दी वाला दूध पीते हैं। खेल आगे बढ़ा और बातों-बातों में अमिताभ ने एक और किस्सा सुना दिया।
अमिताभ बच्चन ने मेंढक से जुड़ा एक सवाल पूछने के बाद बताया, "प्रयागराज में जब मैं छोटा था, तो हम गर्मियों में बाहर सोया करते थे क्योंकि बहुत गर्मी होती थी। मेरा हाथ बिस्तर के बाहर छूल रहा था और तब एक मेंढक आया और उसे लगा कि यह कोई जानवर है। उसने इसे खाने के लिए अपनी जीभ बाहर निकाली। तब मैं समझा कि मेंठक अपना शिकार पकड़ने के लिए आमतौर पर अपनी जीभ बाहर निकाल सकते हैं।"
अमिताभ बच्चन ने मजाक में कहा कि तब से लेकर आज तक उन्होंने अपना हाथ बिस्तर के बाहर नहीं लटकाया और वह तब से हाथ अपनी जेबों में ही रखते हैं। मालूम हो कि अमिताभ बच्चन अपनी ज्यादातर फिल्मों में हाथ जेब में डाले नजर आते हैं। उनका यह अंदाज बॉलीवुड में काफी पॉपुलर हुआ। बता दें कि KBC 15 में लाइफलाइन वाले कई ऑप्शन बदले जा चुके हैं।
