KBC 15: खेल जगत से जुड़ा था 12.50 लाख का ये सवाल, क्या आपको पता है सही जवाब?
KBC 15: अमिताभ बच्चन होस्टेड रियलिटी टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' के हालिया एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतकर कंटेस्टेंट मेघना हॉटसीट पर विराजमान हुईं और 6 लाख 40 हजार जीतकर घर लौटीं।

टीवी सीरियल 'कौन बनेगा करोड़पति 15' के शुक्रवार के एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेलकर कंटेस्टेंट मेघना ने अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठने का मौका जीता। परिचय के बाद खेल की शुरुआत हुई 1000 रुपये के सवाल से और बिग बी ने पूछा- इनमें से कौन सा शहर पंजाब में स्थित नहीं है? ऑप्शन्स थे- बीकानेर, लुधियाना, जालंधर, पटियाला। मेघना ने ऑप्शन ए (बीकानेर) को सही जवाब के तौर पर चुना और एक हजार रुपये अपनी झोली में कर लिए।
जनरल अवेरनेस से जुड़ा था यह सवाल
बातों और ठहाकों के साथ खेल आगे बढ़ा और बहुत जल्द मेघना 20 हजार रुपये के सवाल तक पहुंच गईं। यह सवाल जनरल अवेरयनेस से जुड़ा था। अमिताभ बच्चन ने पूछा- अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा इनमें से कौन सी कहावत कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों को शिक्षित करने के लिए इस्तेमाल की गई थी। ऑप्शन्स थे- जान है तो जहान है, अधजल गगरी छलकत जाए, काला अक्षर भैंस बराबर, जैसी करनी वैसी भरनी। मेघना ने ऑप्शन ए को सही जवाब के तौर पर चुना और 20 हजार रुपये जीत लिए।
1.60 लाख के लिए खेल जगत से जुड़ा सवाल
अमिताभ बच्चन और मेघना काफी तेजी से इस खेल को आगे बढ़ा रहे थे और फिर दोनों पहुंच गए 1.60 लाख के सवाल पर। यह सवाल खेल जगत से जुड़ा था। अमिताभ बच्चन ने मेघना से पूछा- चैनल स्लैम में मुकाबला करने के लिए खिलाड़ी को एक ही साल में कौन सा टेनिस ग्रैंड स्लैम जीतना होता है? ऑप्शन्स थे- फ्रेंच ओपन विम्बलडन, ऑस्ट्रेलियन ओपन फ्रेंच ओपन, विम्बलडन यूएस ओपन, यूएस ओपन ऑस्ट्रेलियन ओपन। इस सवाल पर मेघना कनफ्यूज थीं इसलिए उन्होंने लाइफलाइन का इस्तेमाल किया।
खेल जगत से जुड़ा सवाल 12.50 लाख के लिए
उन्होंने ऑडियंस पोल लाइफलाइन ली और क्योंकि ज्यादातर लोगों ने ऑप्शन ए को सही बताया था, इसलिए उन्होंने पहले ऑप्शन के साथ ही जाने का फैसला किया। थोड़ा सस्पेंस बनाने के बाद अमिताभ ने बताया कि उनका जवाब सही था। कुछ सवालों को और फेस करने के बाद मेघना पहुंच गईं 12 लाख 50 हजार के सवाल पर। बिग बी ने पूछा- दोराबजी टाटा ने किस क्लब की एक प्रतियोगिता को अटेंड करने के बाद, 1920 में अपने पहले ओलंपिक के लिए भारतीय खेमे के लिए फंडिंग का निर्णय लिया?
ऑप्शन्स थे-
A. डेक्कन जिमखाना, पुणे
B. कलकत्ता रोइंग क्लब
C. विलिंगडन क्लब मुंबई
D. मद्रास रेस क्लब
इतनी धनराशि जीतकर घर लौट गईं कंटेस्टेंट
यहां तक पहुंचते-पहुंचते मेघना की सभी लाइफलाइन्स खत्म हो चुकी थीं और वह इस सवाल के जवाब को लेकर बहुत कॉन्फिडेंट नहीं थीं, इसलिए उन्होंने यहां पर खेल को क्विट करने का फैसला किया। अमिताभ ने उन्हें खेल छोड़ने की अनुमति दी और मेघना 6 लाख 40 हजार रुपये लेकर घर लौट गईं।
