KBC 15: अनिल कुंबले से जुड़ा था 12 लाख 50 हजार का सवाल, अंपायर का नाम सुन चकराया कंटेस्टेंट का दिमाग
14 अगस्त 2023 से शुरू हुए इस शो को इसे दो करोड़पति मिल चुके हैं। ऐसे में अब लोगों को सात करोड़ जीतने वाले कंटेस्टेंट का बेसब्री से इंतजार है। वहीं, केबीसी का बीता एपिसोड काफी दिलचस्प रहा है।

Kaun Banega Crorepati 15: अमिताभ बच्चन का फेमस क्विज शो काफी चर्चा में बना हुआ है। 14 अगस्त 2023 से शुरू हुए इस शो को इसे दो करोड़पति मिल चुके हैं। ऐसे में अब लोगों को सात करोड़ जीतने वाले कंटेस्टेंट का बेसब्री से इंतजार है। वहीं, केबीसी का बीता एपिसोड काफी दिलचस्प रहा है। बिग बी के सामने हॉट सीट पर रोल ओवर कंटेस्टेंट मोहम्मद शाहिल अब्दुल अरमान हाशमी नजर आए।
क्या है शाहिल का सबसे बड़ा सपना
मुंबई के रहने वाले शाहिल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह पीएचडी की पढ़ाई कर रहे हैं और इसके साथ ही वो कॉलेज में प्रोफेसर भी हैं। शो के दौरान बिग बी ने शाहिल से उनके बारे में कई सारी बातें की। शो के दौरान उन्होंने अपने सबसे बड़े सपने के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि उनके पिता ऑटो चलाते हैं। उन्होंने कड़ी मेहनत करके शाहिल को पढ़ाया है। इस शो से जीती हुई धनराशि से अपने पिता को एक घर तोहफे में देने चाहते हैं।
शाहिल ने किया 12 लाख, 50 हजार के सवाल पर किया क्विट
खेल की शुरुआत मोहम्मद शाहिल ने काफी अच्छे से की। एक के बाद एक सवालों के जवाब शाहिल ने बड़ी ही सूझबूझ के साथ दिया। उन्होंने लाइफ लाइन्स का प्रयोग करते हुए कई सवालों के जवाब दिए और 6 लाख, 40 हजार रुपये जीते। इसके बाद बारी आती है 12 लाख, 50 हजार रुपये के सवाल का जो कि क्रिकेट से जुड़ा था। शाहिल को इस सवाल का सही जवाब नहीं पता था। ऐसे में उन्होंने क्विट करने का फैसला लिया। जानें क्या था वो सवाल...
12 लाख, 50 हजार का सवाल
जब अनिल कुंबले ने एक टेस्ट पारी में 10 विकेट लिए थे, तब सभी विकेट गिरने के दौरान गेंदबाज की छोर पर कौन से अंपायर थे?
ऑप्शन्स
A- पीलू रिपोर्टर
B- एस वेंकटराघवन
C- डेविड शेफर्ड
D- एवी जयप्रकाश
सही जवाब था- D- एवी जयप्रकाश
नहीं पता था सही जवाब
मोहम्मद शाहिल अब्दुल अरमान को इस सवाल का सही जवाब पता नहीं था। इस वजह से उन्हें क्विट करना पड़ा। शो से वह 6 लाख, 40 हजार जीतकर गए। खेल के नियम के अनुसार कंटेस्टेंट को जाने से पहले एक ऑप्शन को चुनना होता है। ऐसे में शाहिल ने गलत जवाब गेस किया।
