फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvKaun Banega Crorepati 15 Amitabh Bachchan Asked Contestant Related Lata Mangeshkar Question For 6 Lakh 40K Do You Know The Right Answer

KBC 15: लता मंगेशकर से जुड़े 6 लाख, 40 हजार के इस सवाल पर अटका कंटेस्टेंट, क्या आप जानते हैं इसका सही जवाब?

केबीसी 15 को इसका पहला करोड़पति मिल चुका है। अब इंतजार है तो बस सात करोड़ जीतने वाले कंटेस्टेंट का। हाल ही के एपिसोड में  फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीतकर हॉट सीट पर गौरव पोद्दार ने अपनी जगह बनाई।

 KBC 15: लता मंगेशकर से जुड़े 6 लाख, 40 हजार के इस सवाल पर अटका कंटेस्टेंट, क्या आप जानते हैं इसका सही जवाब?
Priti Kushwahaलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSun, 10 Sep 2023 10:08 AM
ऐप पर पढ़ें

Kaun Banega Crorepati 15: अमिताभ बच्चन होस्टेड फेमस क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 15 शुरू होने के साथ ही सुर्खियों में बना हुआ है। इस सीजन कई कंटेस्टेंट शो से भारी रकम जीतकर गए हैं। वहीं, केबीसी 15 को इसका पहला करोड़पति मिल चुका है। अब इंतजार है तो बस सात करोड़ जीतने वाले कंटेस्टेंट का। हाल ही के एपिसोड में  फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीतकर हॉट सीट पर गौरव पोद्दार ने अपनी जगह बनाई। हॉट सीट पर खुद को देखकर गौरव की खुशी का ठिकाना नहीं था। शो के दौरान उन्होंने बताया कि वह एक बैंक में काम करते हैं। इसी के साथ खेल की शुरुआत होती है, लेकिन उनका सफर ज्यादा लंबा नहीं रहा और वह  6 लाख, 40 हजार के सवाल पर अटक गए। आइए  जानते हैं क्या था वो सवाल....

लता मंगेशकर से जुड़े 6 लाख, 40 हजार के इस सवाल पर अटके गौरव
खेल के दौरान गौरव पोद्दार ने बिग बी से अपनी लाइफ से जुड़े कई मजेदार किस्से शेयर किए। वहीं, अमिताभ भी उनके सभी किस्सों को काफी एंजॉय कर रहे थे। गेम की शुरुआत गौरव ने काफी अच्छी की और शो से वह 3 लाख, 20 हजार रकम जीती। इसके बाद उनका सामना होता है 6 लाख, 40 हजार के सवाल से, जिसपर वह अटक जाते है। काफी वक्त लेकर सोचने पर भी वह इसका जवाब नहीं दे पाते हैं। बता दें कि यह सवाल लेजेंड्री सिंगर लता मंगेशकर से जुड़ा था। 

जानें क्या था 6 लाख, 40 हजार का सवाल?
केबीसी 15 में अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट गौरव से 6 लाख, 40 हजार रुपये के लिए ये सवाल पूछा- लता मंगेशकर को 2001 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था, उसी साल किस संगीतकार को सम्मानित किया गया था?

ये रहे इसके ऑप्शन-
1. पंडित रविशंकर
2. पंडित भीमसेन जोशी
3. उस्ताद बिस्मिल्लाह खान
4. एमएस सुब्बुलक्ष्मी

इस सवाल का सही जवाब था जवाब 3. यानी उस्ताद बिस्मिल्लाह खान है।

इस सवाल के लिए इस्तेमाल किए दो लाइफ लाइन
आपको बता दें कि गौरव पोद्दार ने लता मंगेशकर वाले सवाल के लिए अपनी दो लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया, लेकिन इसके बाद भी वह इस सवाल का सही उत्तर नहीं दे सकें और खेल से बाहर हो गए। गौरव 3 लाख, 20 हजार रुपये के साथ ही घर लौटें। 
 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े