KBC 15: ऑडियंस पोल लेना कंटेस्टेंट को पड़ा भारी, 6,40,000 रुपये के इस सवाल का जनता ने दिया गया गलत जवाब
ओम संजू ने बेहतरीन तरीके से खेलते हुए बिना किसी लाइफलाइन का इस्तेमाल किए पहला पड़ाव आसानी से पूरा किया। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने ओम के सामने 6,40,000 रुपये का 11वां सवाल रखा।

Kaun Banega Crorepati 15: कौन बनेगा करोड़पति 15 लोगों के बीच पसंद किए जाने वाले शोज में से एक है। ये शो हॉट सीट पर बैठने वाले कंटेस्टेंट को मालामाल करने के साथ ही घर बैठे दर्शकों के ज्ञान को भी बढ़ाता है। इस शो के अब तक सभी सीजन हिट रहे। ऐसे में सीजन 15 भी लगातार चर्चा में है। शो का लेटेस्ट एपिसोड काफी दिलचस्प रहा है। शो में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में सबसे कम समय में उत्तर देकर ओम संजू रायकर ने अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर अपनी जगह बनाई। ओम दिल्ली में पढ़ाई कर रहे हैं और वह एक ड्रम हैं। यही नहीं ओम लाइव परफॉर्म भी करते हैं। खेल के दौरान बिग बी और ओम ने पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब बातें की। खेल की शुरुआत ओम ने काफी शानदार तरीके से की, लेकिन 6 लाख, 40 हजार के सवाल पर ऑडियंस की सलाह लेना ओम के लिए भारी पड़ गया। ऐसे में
इस सवाल पर ऑडियंस पोल लेना ओम को पड़ा भारी
ओम संजू ने बेहतरीन तरीके से खेलते हुए बिना किसी लाइफलाइन का इस्तेमाल किए पहला पड़ाव आसानी से पूरा किया। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने ओम के सामने 6,40,000 रुपये का 11वां सवाल रखा। ये सवाल जानवरों से जुड़ा था। ये सवाल था- इनमें से किस जानवर की प्रजाति की पशु साम्राज्य में सबसे बड़ी आंखें हैं?
ऑप्शन:
A- व्हेल
B- लेमूर
C- स्क्विड
D- उल्लू
इस प्रश्न पर ओम की सुई अटक गई। काफी सोचने के बाद भी उन्हें इसका सही जवाब नहीं मिला। इसके लिए ओम ने ऑडियंस पोल लेने का फैसला लिया। ओम ऑडियंस पोल लाइफलाइन लेते हुए ऑप्शन D- यानी उल्लू चुनते हैं जो दुर्भाग्य से, उत्तर गलत हो जाता है। इसका सही उत्तर है C- स्क्विड। ऐसे में ओम 3,20,000 रुपये घर ले जाते हैं।
