करण कुंद्रा ने दिए थे तेजस्वी प्रकाश को घर खरीदने के पैसे? सुनिए बिग बॉस फेम एक्टर का जवाब
Karan Kundrra and Tejasswi Prakash: तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की घर के भीतर क्लिक की गई तस्वीरें वायरल हुईं तो किसी ने पूछा कि घर कितने बीएचके का है तो किसी ने पैसे का सोर्स ही पूछ लिया।

इस खबर को सुनें
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बारे में उनके फैंस सब कुछ जानना चाहते हैं। हाल ही में जब तेजस्वी प्रकाश के नया घर खरीदने की खबरें और तस्वीरें सामने आईं तो इस बारे में तमाम तरह के सवाल उठने शुरू हो गए। कुछ लोगों ने तो ये तक कह दिया कि क्या तेजस्वी प्रकाश ने करण कुंद्रा के पैसों से यह घर खरीदा है? अब एक ट्वीट का जवाब देते हुए करण कुंद्रा ने साफ कर दिया है कि तेजस्वी ने घर खुद खरीदा है।
करण कुंद्रा का करारा जवाब
तेजस्वी की घर के भीतर क्लिक की गई तस्वीरें वायरल हुईं तो किसी ने पूछा कि घर कितने बीएचके का है तो किसी ने पैसे का सोर्स ही पूछ लिया। हालांकि इन सभी सवालों पर तेजस्वी ने खामोश रहना ही बेहतर समझा अब एक यूजर के जवाब पर करण कुंद्रा ने करारा जवाब दिया है। करण कुंद्रा से जब पूछा गया कि क्या घर उन्होंने खरीदा है? तो जवाब में करण कुंद्रा ने कहा- नहीं स्वीटी।
करण ने दी थीं शुभकामनाएं
करण कुंद्रा ने ट्वीट में लिखा- यह घर तेजस्वी ने खरीदा है। यह मिडिल एज नहीं है। वो मुझसे आगे चलती है, ना कि मेरे पीछे। तुम्हें भी यह ट्राय करना चाहिए। बता दें कि तेजस्वी ने जब घर खरीदने के बाद तस्वीरें शेयर की थीं तो करण कुंद्रा ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए लिखा था कि शुभकामनाएं बेबी। तुम ये नई दुनिया डिजर्व करती हो।
बिग बॉस के बाद बदली किस्मत
बता दें कि टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने रियलिटी टीवी शो बिग बॉस जीता था और इसके बाद उन्हें नागिन और लॉकअप जैसे शोज में भी देखा गया। बिग बॉस जीतने के बाद तेजस्वी प्रकाश के करियर का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर गया है और वह लगातार मनोरंजन जगत में सक्रिय हैं।