फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvKapil Sharma hiding his cigarettes packet video is viral fans are apprasiing the comedian

Kapil Sharma: कैमरा देख सिगरेट का डिब्बा छिपाने लगे कपिल शर्मा, वीडियो वायरल, फैन्स ने ऐसे किया रिएक्ट

Kapil Sharma Viral Video: कॉमेडियन कपिल शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो दोस्तों संग एन्जॉय करते दिख रहे हैं और कैमरा देखते ही सिगरेट छिपाते दिखते हैं।

Kapil Sharma: कैमरा देख सिगरेट का डिब्बा छिपाने लगे कपिल शर्मा, वीडियो वायरल, फैन्स ने ऐसे किया रिएक्ट
Avinash Singh Palलाइव हिन्दुस्तान,मुंबईFri, 09 Jun 2023 12:21 PM
ऐप पर पढ़ें

अपनी बेहतरीन कॉमेडी से हमेशा ही दर्शकों का दिल जीतने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी चर्चा में रहते हैं। कपिल शर्मा कभी उनके पोस्ट मीडिया पोस्ट की वजह से चर्चा में रहते हैं तो कभी उनके बेबाक बयानों की वजह है। हालांकि कपिल ने हमेशा ही फैन्स का दिल जीता है और एक बार फिर से उन्होंने कुछ ऐसा किया है, जिसकी वजह से वो खबरों में हैं। कपिल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिस में वो सिगरेट का डिब्बा छिपाते दिख रहे हैं।

क्या है कपिल शर्मा का वीडियो
दरअसल सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कपिल अपने दोस्तों के साथ किसी कैफे/रेस्टोरेंट में बैठे नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि वो काफी मस्ती मजाक के मूड में हैं। इस दौरान वेटर उनका फूड लेकर आता है तो कोई एक शख्स वीडियो बनाना शुरू कर देता है। जैसे ही कपिल का इस पर ध्यान जाता है वो धीरे से टेबल पर रखे सिगरेट के डिब्बे को छिपा लेते हैं। जानकारी के मुताबिक ये 2 हफ्ते पुराना वीडियो है, जो अब वायरल हो रहा है।

कैसा है फैन्स का रिएक्शन
सोशल मीडिया पर तेजी से ये वीडियो वायरल हो रहा है। कुछ लोग जहां कपिल को सिगरेट पीने की वजह से ट्रोल कर रहे हैं, लेकिन वहीं अधिकतर लोग उन्हें एक जिम्मेदार सेलेब बता रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'खामियां सब में होती हैं, उन्हें दूसरों तक न पहुंचाना, एक अच्छे इंसान की खासियत है।' एक और ने लिखा, 'कपिल कितना प्यारा है, चुप चाप सिगरेट छिपा दी, वरना सेलेब्स तो कैमरे पर ही धुआं छोड़ते दिखते हैं।" एक ओर ने लिखा, 'ठीक है, सिगरेट पीना बुरी बात है, लेकिन कपिल उसे प्रमोट तो नहीं कर रहा न। गुड बॉय।'