Mansi- Kapil Wedding: शादी के बंधन में बंधे मानसी श्रीवास्तव और कपिल तेजवानी, फोटोज और वीडियोज पर आया फैन्स का दिल
कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) फेम टीवी एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव (Mansi Srivastava) ने कपिल तेजवानी (Kapil Tejwani) को अपना जीवनसाथी बना लिया है। मानसी और कपिल ने शादी कर ली है और सोशल मीडिया पर कपल...

इस खबर को सुनें
कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) फेम टीवी एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव (Mansi Srivastava) ने कपिल तेजवानी (Kapil Tejwani) को अपना जीवनसाथी बना लिया है। मानसी और कपिल ने शादी कर ली है और सोशल मीडिया पर कपल के वेडिंग फोटोज और वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे हैं। मानसी और कपिल की शादी से एक्ट्रेस के फैन्स काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर न्यूली वेड कपल को बधाई दे रहे हैं। कपिल और मानसी काफी लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और अब उन्होंने अपने प्यार को शादी का नाम दे दिया है।
शादी के बंधन में बंधे कपिल- मानसी
मानसी श्रीवास्तव शादी के बंधन में बंध गई हैं। मानसी और कपिल के फोटोज सोशल मीडिया पर फैन्स खूब शेयर कर रहे हैं। हालांकि एक्ट्रेस या कपिल की ओर से अभी तक वेडिंग फोटो शेयर नहीं किया गया है, लेकिन फैन पेज ने फोटोज को वायरल करना शुरू कर दिया है। वहीं सोशल मीडिया पर #kapilgetsmansified भी ट्रेंड हो रहा है।
मानसी ने चुना लाल जोड़ा
फोटोज और वीडियोज में मानसी लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। मानसी ने लाल लहंगा चोली पहना है और साथ ही हेवी ब्राइडल ज्वेलरी को चुना है। मानसी ने डबल लेयर्ड गोल्डन नेकलेस, मैचिंग ईयर रिंग्स, मांग टीक और नथ के साथ अपने ब्राइडल लुक को खास बनाया है। वहीं कपिल तेजवानी भी शेरवानी में काफी डेशिंग दिख रहे हैं।
फैन्स कर रहे शेयर
फोटोज और वीडियोज में मानसी के चेहरे पर ग्लो साफ नजर आ रहा है। तस्वीरों और वीडियोज में दिख रहा है कि मानसी और कपिल इस खास पल को खूब एन्जॉय कर रहे हैं। वहीं फैन्स भी इन तस्वीरों को तेजी से वायरल कर रहे हैं। फैन्स कपल पर प्यार लुटा रहे हैं। याद दिला दें कि सोशल मीडिया पर मानसी और कपिल एक दूसरे के लिए खूब प्यार लुटाते रहते हैं।