फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment Tvghum hai kisikey pyaar meiin upcoming track isha goes missing yashvant planned her kidnap

GHKKPM Twist: यशवंत करवाएगा ईशा को किडनैप, फंसेगा सवि का भाई वीनू

GHKPM: सीरियल में एक महाएपिसोड का प्रोमो दिखाया जा रहा है जिससे पता चल रहा है कि ईशा गायब होने वाली है। अभी तक लग रहा था कि ईशान की कड़वी बातें सुनकर वह कहीं चली जाएगी पर कहानी कुछ और है।

GHKKPM Twist: यशवंत करवाएगा ईशा को किडनैप, फंसेगा सवि का भाई वीनू
Kajal Sharmaलाइव हिंदुस्तान,मुंबईTue, 12 Sep 2023 05:23 PM
ऐप पर पढ़ें

गुम है किसी के प्यार में सीरियल के अपकमिंग प्रोमो में दिखाया गया है कि सवि और ईशान पुलिस स्टेशन जाते हैं जहां ईशा के गुमशुदा होने की रिपोर्ट लिखवाते हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो ईशान के बर्थडे में जलील होने के बाद ईशा गायब हो जाएगी। इस बार उसे भोसले फैमिली का सदस्य गायब करवाएगा लेकिन इल्जाम वीनू पर लग जाएगा। जानें सीरियल की आगे की कहानी में आ सकते हैं, क्या-क्या ट्विस्ट। 

गायब हो जाएगी ईशा
सीरियल में दिखाया जाता है कि ईशा जिस होटल में रुकी है वहां ईशान का बर्थडे सेलिब्रेट होगा। टीवी की स्क्रीन पर घरवालों को मैसेज प्ले किए जाएंगे तो ईशा का लेटर भी वहां आ जाएगा। ईशान के बचपन का ट्रॉमा ट्रिगर हो जाएगा। वह ईशा को खरी-खोटी सुनाएगा और खूब हर्ट करेगा। ईशा रोती हुई दिखाई देगी और बेटे से इतनी कड़वी बातें बर्दाश्त नहीं कर पाएगी। स्टारप्लस एक प्रोमो दिखा रहा है जिसमें सवि और ईशान दोनों पुलिस स्टेशन में ईशा की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने जाते हैं।

यशवंत भोसले करवाएगा किडनैप
पुलिस ईशान से पूछती है कि ईशा उसकी कौन है तो वह जवाब देता है कोई नहीं मेरे पिता की वाइफ। सवि जवाब देती है कि उसकी टीचर है। इसके बाद पुलिसवाला बोलता है कि किसी की लाश मिली है, यह सुनकर ईशान को चक्कर आ जाता है, सवि उसे संभालती है। अब कहानी में ट्विस्ट ये है कि ईशा इस बार किडनैप हो जाएगी। खबरें हैं कि उसे वीनू की आड़ में यशवंत भोसले किडनैप करवा लेगा। लोगों का शक वीनू पर जाएगा और वह फंसेगा। सवि और ईशान भी उसे ही गलत समझ लेंगे। अब देखना इंट्रेस्टिंग होगा कि वीनू खुद को निर्दोष कैसे साबित करेगा। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े