गुम है किसी के प्यार में सीरियल अब बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। ईशान-सवि की कहानी के बीच शो में इतने सारे बदलाव आने से दर्शक खास खुश नहीं हैं। सवि और ईशान ट्रैक कुछ वक्त से साइड कर दिया गया है। ईशान और रीवा रोमांस करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर कमेंट्स करके दर्शक इसे बोरिंग बता रहे हैं। इस बीच अब सवि की शादी का वक्त भी करीब आ गया है। समृद्ध उसके घर पहुंच चुका है। जानें आने वाले एपिसोड्स में सीरियल में क्या दिखाया जा सकता है।
आ गई शादी की घड़ी
स्टार प्लस के पॉप्युलर सीरियल में दिखाया जा रहा है कि ईशान निनाद को छोड़ने रामटेक जाएगा। इस बीच समृद्ध गुंडों के साथ उसके घर पहुंचेगा। प्रीकैप में दिखाया गया कि सवि दुलहन बनकर बैठी होती है। शीशा देखकर बोलती है, हमारे रास्ते कभी भी एक नहीं हो सकते। ये शादी मेरे मन से नहीं हो रही। बस मेरी मजबूरी है। तुम मेरे पति मेरे सच्चे हमसफर कभी नहीं बन पाओगे।
समृद्ध की दुलहन बनने को तैयार सवि
तभी ईशान दूल्हा बनकर आ जाता है। वह सवि से कहेगा, लेकिन मुझे ये शादी मंजूर नहीं है ईशान सर। सवि बोलती है, इसमें रजामंदी की तो बात ही नहीं है ईशान सर। मैंने आपके निजी मामले में दखलअंदाजी की तो आपने मुझे रोका था तो आप मेरे निजी मामले में क्यों पड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद समृद्ध दिखाया जाएगा और ईशान उसे देखकर हैरान हो जाएगा।
लोग बोले- लीड पेयर का नहीं है कनेक्शन
ईशान को दूल्हा बना देखकर कई लोग कन्फ्यूज्ड हो रहे हैं। हालांकि वह अपनी और रीवा की शादी के लिए तैयार हुआ है। दर्शकों को लग रहा है कि सवि का परिवार मर जाएगा और ईशान को सवि से शादी करनी पड़ेगी। एक यूजर ने ये भी कमेंट किया है कि विराट और पाखी के बीच इतना कनेक्शन नहीं था। शायद इसीलिए लोगों को विराट और सई के बीच का कनेक्शन पसंद आया। हालांकि ईशान और सवि के बीच अब तक वैसा कनेक्शन नहीं बन पाया है और ईशान रीवा को बहुत प्यार करता है। लोग ये भी कयास लगा रहे हैं कि सवि से शादी के बाद भी ईशान का रीवा से अफेयर जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।