गुम है किसी के प्यार में वीनू की एंट्री कुछ लेट हुई। हालांकि जबसे वह आया है लोगों को पाखी की याद दिला रहा है। अब दिन-ब-दिन उसकी छवि नेगेटिव होती जा रही है। लेटेस्ट एपिसोड में उसने जो किया उस पर सोशल मीडिया भड़का हुआ है। वहीं दूसरी ओर ईशान और सवि के बीच रोमांस की पहली झलक देखकर लोगों में खुशी है। #SAiRat की जगह #Ishvi हैशटैग वायरल है।
सवि को खुश देख चिढ़ा वीनू
सीरियल का पूरा एपिसोड सवि के कॉलेज के पहले दिन पर ही फोक्स्ड रहा। शुरुआत में दिखाया गया कि सवि को दुखी देखकर हरिणी उसकी अश्विनी से बात करवाती है। अश्विनी सवि को समझाती और उसके साथ वर्चुअल सेलिब्रेशन करती है। सवि हरिणी के साथ मुंह मीठा करती है और अश्विनी वहां। वीनू खिड़की से अश्विनी को खुशियां मनाता देख लेता है। वह मन में सोचता है कि बड़ी आजी को दुख पहुंचाकर ये लोग सेलिब्रेट कर रहे हैं। वीनू तय करता है कि सवि से बदला लेगा। वह समर्थ और उसके पिता का भी साथ देता है।
लोगों ने लिखीं गालियां
वीनू के मन में सवि के लिए इतना जहर देखकर दर्शकों ने उस पर जमकर गुस्सा निकाला है। कई लोगों ने कमेंट्स किए हैं कि वीनू जैसा भाई किसी का ना हो। वहीं फिर से लोगों ने लिखा है कि यह पाखी का असली बेटा है। एक यूजर ने यह भी लिखा है कि वीनू एकदम बदल गया। वह शो का असली विलन बनता जा रहा है। एपिसोड की वायरल क्लिप्स पर लोगों ने विनायक के लिए अपशब्द भी लिखे हैं।
सवि के रास्ते में कांटे बिछा रहा वीनू
सीरियल में विनायक का कुछ खास रोल भी नहीं है। वह बस सवि की राह में कांटे बिछाने का काम कर रहा है। वहीं ईशान का रवैया अपकमिंग एपिसोड्स में सवि के लिए बदलेगा। सवि को परेशानी से निकालने में ईशान मदद करेगा। उसकी असली कहानी जानकर भी उसका दिल पिघलेगा।