GHKPM Trolling: विजेंद्र ने अंबा के लिए ऐसे जताया प्यार, नाजायज रिश्ते पर चिढ़े लोग
Ghum Hai Kisikey Pyaar Mei: शो के लेटेस्ट एपिसोड में विजेंद्र के अंबा के लिए डायलॉग्स पर जबरदस्त ट्रोलिंग हो रही है। लोग पुराने एपिसोड्स के क्लिप्स निकालकर नेगेटिव कमेंट्स कर रहे हैं।

गुम है किसी के प्यार में सीरियल में इस वक्त विजेंद्र की बीमारी और अंबा के साथ उसकी प्रेम कहानी पर फोकस किया जा रहा है। एपिसोड में दिखाया जाता है कि कमिश्नर अंबा के लिए अपने प्यार का इजहार करते हैं। इसमें कुछ ऐसे डायलॉग्स बोलते हैं जिस पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। सिर्फ डायलॉग ही नहीं इस ट्रैक पर ही लोग भड़के हुए हैं। कई दर्शक लिख रहे हैं कि शादीशुदा होने के बाद किसी और से प्यार करने को शो में ग्लोरिफाई किया जा रहा है।
विजेंद्र के डायलॉग पर ट्रोलिंग
शो में अब सत्या की मां और सई के वीजू काका की प्रेम कहानी दिखाई जा रही है। सत्या विजेंद्र का नाजायज बेटा है। उसे अभी यह बात पता नहीं चली। अंबा ने सई को अपनी कहानी बताई। सई जब वीजू काका से पूछती है कि वह उस औरत का नाम जानना चाहती है। इस पर विजेंद्र बोलते हैं, अंबा। वो हंसती थी तो ऐसे लगता था कि सावन आ गया और नजर भर देख लेती तो सांसे अटक जाती थीं। उसके साथ बिताया हर पल मेरी जिंदगी के सुनहरे लमहे थे। मैं चाहकर भी उसका साथ नहीं दे पाया। न ही उसे भूल पाया।
नहीं भा रही प्रेम कहानी
शो की क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हैं और लोगों को यह ट्रैक जरा भी नहीं भा रहा। कई लोगों ने लिखा है कि सीरियल में शुरू से ही अवैध रिश्ते दिखाए जा रहे हैं। अंबा और विजेंद्र का रिश्ता जायद नही था। फिर भी उन्हें बिछड़े प्रेमियों की तरह दिखाकर इमोशनल ऐंगल दिया जा रहा है। कुछ लोगों ने पुराने एपिसोड्स की तस्वीरें भी शेयर की हैं जिस पर शो जबरदस्त ट्रोल हुआ था।
पुरानी क्लिप पर भी ट्रोलिंग
दरअसल विराट और पाखी का देवर-भाभी का रिश्ता था। उनकी शादी और उससे पहले जब विराट ने पाखी की डिलीवरी करवाई थी तो लोगों ने शो के खिलाफ सोशल मीडिया पर लिखा था। अब ट्रोलिंग के साथ फिर से वही क्लिप्स वायरल हैं।
आगे की कहानी
अपकमिंग ट्विस्ट्स की बात करें तो सत्या को पता चलेगा कि वीजू उसके पिता हैं। वह उनसे नफरत करेगा। अंबा कमिश्नर से मिलेगी और दोनों गले लगकर रोएंगे। महाएपिसोड का प्रोमो भी दिखा गया है। इसे देखकर लग रहा है कि सई और विराट का ट्रैक जल्द खत्म होने वाला है।
