फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment Tvghum hai kisikey pyaar meiin serial upcoming episode savi will take isha to ishaan home

GHKKPM Upcoming: ईशान के बर्थडे पर भोसले फैमिली के तोते उड़ाएगी सवि

GHKKPM Upcoming: सीरियल में सुलेखा सबसे बड़ी विलन साबित हो रही है। सवि उसकी चालबाजी पर पानी फेर देगी। वह ईशा और ईशान को मिलाने के लिए प्लान बनाएगी और ईशान को बर्थडे पर सरप्राइज मिलेगा।

GHKKPM Upcoming: ईशान के बर्थडे पर भोसले फैमिली के तोते उड़ाएगी सवि
Kajal Sharmaलाइव हिंदुस्तान,मुंबईFri, 08 Sep 2023 04:19 PM
ऐप पर पढ़ें

गुम है किसी के प्यार में सीरियल में दर्शकों को धीरे-धीरे इंट्रेस्ट आता जा रहा है। सवि और ईशान की जोड़ी लॉयल व्यूअर्स की फेवरिट बन चुकी है। शो में लोगों को इंगेज रखने के लिए नए ट्विस्ट्स लाए जा रहे हैं। ईशा की जान बच चुकी है लेकिन सुलेखा ने उसके और ईशान के बीच गलतफहमी पैदा कर दी है। प्रोमो में दिखाया गया है कि ईशान का बर्थडे आने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो ईशान को एक ऐसा सरप्राइज मिलेगा कि भोसले परिवार के पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाएगी। 

सवि समझ जाएगी सुलेखा की चाल
शो में दिखाया गया है कि सुलेखा ईशा को फोन करके उसके दिमाग में ईशान के खिलाफ जहर भर देती है। गुस्से में ईशा ईशान को इलाज के पैसे देती है जिससे ईशान भी भड़क जाता है। सवि को यह बात पता चलती है तो उसे दुख होता है और वह डायरेक्ट ईशान से इस पर बात करने पहुंचती है। ईशान सवि को बताता है कि उसने कभी पैसे नहीं मांगे बल्कि ईशा ने घमंड में ये पैसे वापस दिए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सवि भोसले परिवार की चाल समझ जाएगी। वह मां-बेटे को मिलाने का प्लान बनाएगी।

ईशा को लेकर पहुंचेगी सवि
प्रीकैप में दिखाया जाता है कि भोसले फैमिली ईशान के बर्थडे की तैयारी कर रही होती है। जन्मदिन वाले दिन सवि वहां पहुंच जाती है। उसे पता नहीं होता कि अंदर पार्टी चल रही है। सोशल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सवि ईशा को वहां लेकर पहुंचेगी। वह फैमिली से कहेगी कि ठीक होने तक उनको यहीं रखा जाए। अब यह देखना इंट्रेस्टिंग होगा कि सवि इस बारे में ईशा को कैसे मनाएगी और ईशान कैसे रिएक्ट करेगा। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े