GHKKPM Gossip: विराट से कनेक्शन या सवि का बेस्ट फ्रेंड...कौन है मददगार IPS?
GHKKPM Gossip: सीरियल के प्रोमो में दिखाए जा रहे आईपीएस अफसर पर सस्पेंस बरकरार है। अभी तक पता नहीं चल सका है कि शो में ऐसा कौन आने वाला है जो सवि को सपोर्ट करेगा। देखें इस पर क्या खबरें हैं।

गुम है किसी के प्यार में सीरियल में जो प्रोमो दिखाया गया है, अब तक कहानी उससे आगे नहीं बढ़ पाई है। शो में एक आईपीएएस की एंट्री का हिंट मिला है। यह अफसर सवि के सपोर्ट में दिखाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर अब अपकमिंग ट्रैक को लेकर तरह-तरह के कयास और रिपोर्ट्स दिख रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि इस अफसर का कनेक्शन सवि के पिता विराट चव्हाण से निकल सकता है।
विराट से होगा कनेक्शन?
सीरियल में सवि के सामने एक बार फिर से बड़ी मुसीबत आएगी। वह हॉस्टल में अडमिशन पाने की जिद पर अड़ी रहेगी। लेकिन उसका जीजा आकर उसको कैरेक्टरलेस बताकर बेइज्जती करेगा। भोसले इंस्टिट्यूट में अब एक आईपीएस अफसर की एंट्री दिखाई गई है जो सवि का फेवर करेगा। चर्चा है कि यह अफसर विराट का कोई साथी हो सकता है। या फिर उसका कोई करीबी जूनियर। अब अगर इस अफसर का विराट के साथ कोई कनेक्शन दिखाया गया तो दर्शकों के लिए बड़ा सरप्राइज होगा। कहानी को फिर से लीप के पहले से कनेक्ट किया जाएगा।
ईशान को होगा पछतावा
नई एंट्री को लेकर एक और रिपोर्ट यह है कि यह अफसर सवि का बेस्ट फ्रेंड होगा। वह न सिर्फ सवि को सपोर्ट करेगा बल्कि किरण की असलियत यशवंत, निशिकांत और ईशान के सामने खोलेगा। चर्चा यह भी है कि इस अफसर की सवि से नजदीकी ईशान को पसद नहीं आएगी और उसे जलन होगी। हालांकि जिस तरह से ईशान और सवि के बीच इक्वेशन दिखाई गई है ऐसा होने के चांसेज कम दिख रहे हैं। प्रोमो में यह भी दिखाया जा चुका है कि ईशान सवि को हॉस्टल में नहीं रहने देगा और वह किसी मुसीबत में फंसेगी। इसके बात पर ईशान को जरूर गिल्ट होगा। अब आगे यह देखना इंट्रेस्टिंग होगा कि ईशान और सवि के बीच दुश्मनी दोस्ती में कैसे बदलेगी।
