फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment Tvghum hai kisikey pyaar meiin serial 28 may aaj ka episode spoiler satyas father name revealed

GHKPM 28 May: सत्या के पिता का विराट नहीं सई से निकला कनेक्शन, शो में आया भयंकर ट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: GHKPM शो की सुस्त कहानी में अब बड़ा वाला ट्विस्ट आया है। सीरियल में सत्या के पिता की पहचान का खुलासा कर दिया है। मजेदार बात ये है कि उनका सई से कनेक्शन है।

GHKPM 28 May: सत्या के पिता का विराट नहीं सई से निकला कनेक्शन, शो में आया भयंकर ट्विस्ट
Kajal Sharmaलाइव हिंदुस्तान,मुंबईSun, 28 May 2023 07:09 PM
ऐप पर पढ़ें

गुम है किसी के प्यार में सीरियल में दिखाया जाएगा कि सई की कोशिश से विराट पर से केस हट जाएगा। लेकिन सत्या पर केस हो जाएगा। सत्या भी इस बात पर हर्ट होता है कि वह रिश्ता अकेले निभा रहा है। इस बीच न्यूजपेपर में सत्या की फैमिली की लावणी वाली तस्वीर छपी देख सब खुश होते हैं। अंबा पेपर उठाती है तो उसे जबरदस्त शॉक लगता है। वह किसी शख्स के कमिश्नर बनकर शहर में आने की खबर देखती है। अंबा कमरे में जाकर पुराना एल्बम निकालती है और पुराने फोटोज देखती है। दरअसल कमिश्नर विजेंदर घाटगे सत्या के पिता निकलेंगे। उसके साथ एक और ट्विस्ट सामने आएगा। 

विराट के लिए ससुराल के खिलाफ सई
सीरियल के शो में लंबे वक्त कुछ ट्विस्ट आया है। दर्शक पुरानी स्टोरी के बीच आस खो बैठे थे कि अंबा के प्यार की कहानी सामने भी आएगी। सीरियल में दिखाया जाता है कि सई विराट को बेगुनाह साबित करने के लिए सीसीटीवी फुटेज लाती है। जिसमें दिखता है कि सत्या के एक्सीडेंट से पहले विराट गाड़ी से निकल चुका था। विराट के रिहा होने पर अश्विनी सई को धन्यवाद देती है कि ससुराल के खिलाफ जाकर उसने विराट को बचाया। भवानी इस पर चिढ़कर जाती है।

सई की वजह से सत्या पर केस
उधर सई घर पहुंचती है तो अंबा को गुस्से में देखती है। अंबा उसे बताती है कि सीसीटीवी फुटेज से ये तो पता चल गया कि विराट बेगुनाह है। लेकिन इस वजह से अब सत्या पर केस हो गया है। सत्या शराब पीकर गाड़ी चला रहा था। इस पर सत्या बोलता है कि उसकी गलती है। अंबा उससे कहती है कि सई हमेशा विराट का पक्ष लेती है। और सत्या हमेशा सई का पर सच ये है कि सत्या अकेले रिश्ता निभा रहा है। सई उसे कुछ नहीं समझती। सत्या यह सुनकर उदास हो जाता है। सई उसे मना लेती है। उधर विराट को दुखी देख अश्विनी समझाती है। वह बोलता है कि तकलीफ में नहीं है। 

सत्या के पिता से सई का कनेक्शन
अब दिखाया जाता है कि सत्या की फैमिली खाने पर बैठती है। पेपर में उनकी लावणी की फोटो छपी होती है जिसे देखकर सब खुश होते हैं। अंबा जब पेपर देखती है तो उसके होश उड़ जाते हैं। सत्या के पिता का ट्रांसफर उसी शहर में कमिश्नर की पोस्ट पर होता है। अंबा सोचती है कि वह किसी भी कीमत पर ये राज सामने नहीं आने देगी। सबसे बड़ा ट्विस्ट आएगा जब कमिश्नर सई के जानने वाले निकल आएंगे। वह सई को फोन करेंगे और सई उन्हें काका बोलेगी। 

शो में आएंगे इंट्रेस्टिंग ट्विस्ट्स
कमिश्नर विराट के बॉस होंगे और सत्या पर पुलिस केस। दूसरी ओर सई से कनेक्शन। इन सबके साथ शो का ट्रैक थोड़ा इंट्रेस्टिंग होने की उम्मीद है। अब प्रीकैप में दिखाया जाएगा कि सई विराट से दो प्यार करने वालों को मिलवाने में हेल्प मांगती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सई को अंबा की प्रेम कहानी पता चलेगी और वह कोशिश करेगी कि उसके काका और अंबा एक हो जाएं।