फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment Tvghum hai kisikey pyaar meiin serial 23 september 2023 aaj ka episode written full update savi will challenge ishaan to take leave

GHKKPM 23 Sep: हरिणी के पति के भड़कावे में आ जाएगा ईशान, सवि को समझेगा कैरेक्टरलेस

GHKKPM Update: सवि का जीजा ईशान और यशवंत को भड़काएगा। वो लोग उसकी बातों का यकीन नहीं करेंगे लेकिन आखिरकार वह कामयाब हो जाएगा। सवि ईशान को चैलेंज करेगी कि वह हॉस्टल में कमरा लेकर रहेगी।

GHKKPM 23 Sep: हरिणी के पति के भड़कावे में आ जाएगा ईशान, सवि को समझेगा कैरेक्टरलेस
Kajal Sharmaलाइव हिंदुस्तान,मुंबईSat, 23 Sep 2023 02:25 PM
ऐप पर पढ़ें

सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि किरण भोसले इंस्टिट्यूट पहुंचकर सवि के बारे में ऐसी बातें बोलेगा कि कोई यकीन नहीं कर पाएगा। अपनी चालाकी से वह सबका दिमाग डायवर्ट कर देगा। इसके बाद यशवंत और ईशान फैसला लेंगे कि सवि को हॉस्टल न दिया जाए। सवि इस बात का विरोध करेगी। उधर अस्मिता और शिखा ईशा से मिलने पुराने घर में होंगी तभी यशवंत वहां पहुंच जाएगा। 

सवि की इमेज खराब करेगा किरण
गुम है किसी के प्यार में सीरियल की शुरुआत में भोसले इंस्टिट्यूट के बोर्ड रूम से होगी। 
किरण सावंत बोलेगा कि सवि जैसी दिखती है वैसी है नहीं। सवि झूठी और मक्कार लड़की है। कॉलेज के बाद बाहर घूमती है। वो हक के लिए लड़ाई करने वाली लड़की लगती है लेकिन दिखावा है ताकि असली चेहरा दुनिया के सामने छिपकर रहे। 

ईशान को भड़काएगा किरण
ईशान कहेगा कि वह पहले भी तमाशे कर चुका है। वे लोग उसकी बात का भरोसा क्यों करें। इस पर किरण कहेगा कि वह यह सब इसलिए बता रहा है क्योंकि सवि उनके हॉस्टल में रहने वाली है। सवि का कैरेक्टर खराब है और उसे हॉस्टल में नहीं रहना चाहिए। ईशान उससे कहेगा कि किरण सवि के कैरेक्टर पर बिना सोचे-समझे आरोप लगा रहा है। किरण बोलेगा कि सवि ने उसका फायदा उठाने की कोशिश की। 

किरण लगाएगा सवि पर आरोप
किरण मनगढ़ंत कहानी बताएगा कि सवि के घरवाले उसके खराब कैरेक्टर की वजह से ही उसकी शादी जल्दी करवा रहे थे। वो वहां से भी भाग गई। यहां उसकी वजह से घर के बाहर लड़कों की लाइन लगी रहती है। जब ऑब्जेक्शन किया तो सवि ने किरण के साथ ही जबरदस्ती करने की कोशिश की। वह अपनी चोट का निशान दिखाएगा और बोलेगा कि सवि ने उस पर हमला किया था।

ईशान को भड़काने पहुंचेगा यशवंत
ईशान कहेगा कि सवि ऐसी दिखती नहीं है और फैसला लेगा कि उसे हॉस्टल में नहीं रखा जाएगा। वह सवि से कहेगा कि उसे रूम नहीं मिल पाएगा। सवि इसे चैलेंज की तरह लेगी कि रूम क्यों नहीं मिलेगा। उधर अस्मिता और शिखा ईशा के साथ बैठकर चाय पी रही होंगी तभी यशवंत पहुंच जाएगा। दोनों डर जाएंगी। दोनों कमरे में छिप जाएंगी। यशवंत वहां जाकर बोलेगा कि ईशान डिप्रेशन में है ताकि ईशा शान्तनु को वापस भेज दे। अपकमिंग एपिसोड में सवि का सपोर्ट करने कोई आईपीएस अफसर आएगा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें