फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment Tvghum hai kisikey pyaar meiin serial 22 september 2023 aaj ka full episode written update savi applies for hostel

GHKKPM 22 Sep: सई को याद कर फूट-फूटकर रोएगी सवि, हरिणी से छिपाएगी जीजा की हरकत

GHKKPM Update: सीरियल में दिखाया जाएगा कि सवि किरण की हरकत के बाद फूट-फूटकर रोएगी लेकिन हरिणी को नहीं बताएगी कि उसके पति ने क्या किया। वह हॉस्टल के लिए अप्लाई करेगी लेकिन ईशान राजी नहीं होगा।

GHKKPM 22 Sep: सई को याद कर फूट-फूटकर रोएगी सवि, हरिणी से छिपाएगी जीजा की हरकत
Kajal Sharmaलाइव हिंदुस्तान,मुंबईFri, 22 Sep 2023 10:21 AM
ऐप पर पढ़ें

गुम है किसी के प्यार में सीरियल की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि यशवंत और सुलेखा ईशा से ईशान को दूर करने का प्लान बनाएगी। सुलेखा ईशा को फोन करके सुनाएगी। सवि अपने जीजा की हरकत हरिणी से छिपाएगी। वह उसका घर छोड़कर जाने का फैसला लेगी। ईशान सवि को हॉस्टल में रखने के लिए तैयार नहीं होगा। तब तक सवि का जीजा आकर यशवंत, निशिकांत और ईशान को सवि के खिलाफ भड़काएगा।

ईशा से झगड़ेगी सुलेखा
आज के एपिसोड में देखेंगे कि सुलेखा यशवंत से कहेगी की ईशा ने शान्तनु को छीन लिया। अब उसकी चेली सवि ईशान के मन मं ईशा की छवि अच्छी करने की कोशिश करती है। वह ऐसा नहीं होने देगी। यशवंत कहता है कि वह जो भी करेगी उसके साथ है लेकिन इसमें ईशान को तकलीफ नहीं होनी चाहिए। सुलेखा ईशा को फोन करके जली-कटी सुनाएगी। ईशा उसको पलटकर जवाब देगी कि उसने शान्तनु को नहीं बुलाया। ईशा सुलेखा को झाड़ लगाकर फोन काट देगी। 

सवि छिपाएगी किरण की करतूत
सवि कमरे में फूट-फूटकर रोएगी। वह सई को याद करेगी। तब तक हरिणी पहुंच जाएगी और किरण के सिर पर चोट देखकर परेशान होगी। हरिणी की आवाज सुनकर सवि कमरे से बाहर निकलेगी। हरिणी सवि को रोता देख परेशान हो जाएगी। वह उससे पूछेगी कि क्या हुआ लेकिन किरण की धमकी की वजह से वह हरिणी को कुछ नहीं बताएगी।

किरण चलेगा घटिया चाल
सवि कॉलेज में हॉस्टल के लिए अप्लाई करेगी। ईशान कहेगा कि वह सवि को हॉस्टल नहीं देना चाहता। यशवंत कहेगा कि वह फिर से तमाशा करेगी इसलिए बेहतर होगा कि उसे कमरा दे दिया जाए। इस बीच सवि का जीजा वहां पहुंचेगा और सवि पर घटिया इल्जाम लगाएगा ताकि उसे हॉस्टल न मिले। प्रीकैप में दिखाया जाएगा कि किरण सवि पर उलटा इल्जाम लगाएगा और सवि के सपोर्ट में कोई आईपीएस भोसले इंस्टिट्यूट पहुंचेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें