फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment Tvghum hai kisikey pyaar meiin serial 01 november 2023 aaj ka full episode written in hindi savi meets roopa for jon

GHKKPM 01 Nov: रूपा के जाल में फंसेगी सवि, बाजीराव बोल देगा दिल की बात

GHKKPM Aaj Ka Episode: सवि जॉब के लिए एक ऐसी महिला से मिलेगी जो काफी मिस्टीरियस होगी। वह काम की अजीब शर्तें रखेगी और सवि मान जाएगी। बाजीराव सवि से कहेगा कि वह उसे लाइक करता है तो सवि चौंक जाएगी।

GHKKPM 01 Nov: रूपा के जाल में फंसेगी सवि, बाजीराव बोल देगा दिल की बात
Kajal Sharmaलाइव हिंदुस्तान,मुंबईWed, 01 Nov 2023 12:47 PM
ऐप पर पढ़ें

गुम है किसी के प्यार में सीरियल के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि ईशान अपने दोस्त पर गुस्सा करेगा। बोलेगा कि सवि के लिए कोई घटिया आइडिया न दे। अक्का साहिब ईशान को लड़की देखने का प्लान बताएंगी। सवि नौकरी के लिए मिलने जाएगी उन्हें रूपा मैम मिलेगी। वह सवि को जॉब के रूल्स बताएगी और बॉन्ड साइन करने को कहेगी। अजीब शर्तें सुनकर सवि परेशान होगी। पैसों के लिए सवि बॉन्ड साइन कर देगी। सवि हॉस्टल के लिए लेट होगी तो गार्ड अंदर नहीं जाने देगा। दूर्वा ये सब देख लेगी और ईशान को बताएगी। 

लड़की देखने जाएगा ईशान
लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ईशान प्रतीक से कहेगा कि उसके सारे आइडियाज फेल हो गए। सवि पर कोई असर नहीं पड़ा। तब तक अक्का साहिब का फोन आएगा और वह ईशान से कहेंगी कि शनिवार को उसे लड़की देखने जाना है। ईशान न चाहते हुए भी हां कर देगा। 

रूपा के जाल में फंसेगी सवि
सवि जॉब के लिए जाएगी। उसे वहां रूपा मिलेगी। रूपा काफी रईस लेकिन मिस्टीरियस लगेगी। रूपा सवि से कहेगी, पहला रूल ये है कि काम के लिए रूपा के घर आना पड़ेगा। कब आना है, कितने बजे आना है वो सब रूपा तय करेगी। काम के बारे में वह अपने घरवालों तक को नहीं बता सकती। कहेगी कि किसी को पता नहीं लगना चाहिए कि वह रूपा के लिए और क्या काम कर रही है। कोई भी रूल तोड़ने पर सवि को 10 लाख का फाइन देना पड़ेगा। साथ ही 2 साल जेल में सजा भी। बताएगी की अंदर फोन भी यूज नहीं कर सकती। 

बाजीराव करेगा सवि को ड्रॉप
रूपा सवि के सामने बॉन्ड रख देगी। रूपा सवि को काम समझाएगी। एक हफ्ते के 50 हजार ऑफर करेगी तो सवि को हरिणी की मजबूरी याद आ जाएगी। सवि काम के लिए हां कर देगी और बॉन्ड साइन करेगी। जब सवि वापस जा रही होगी तो उसे बाजीराव मिल जाएगा। वह उसे ड्रॉप करने के लिए कहेगा और बोलेगा कि इस इलाके में न आए खासकर रात में। 

ईशान को आएगा गुस्सा
रास्ते में बाजीराव हरिणी के बारे में पूछेगा। बातों-बातों में सवि से कहेगा कि वह उसे पसंद करता है। सवि चौंकेगी तो सफाई देगा कि दूसरी तरह से नहीं लेकिन वह उसे प्रेरणा देती है। सवि हॉस्टल देर से पहुंचेगी तो गार्ड जाने नहीं देगा। दूर्वा सैम के साथ वहां से गुजर रही होगी तो सवि को गिड़गिड़ाते देख लेगी। दूर्वा के लौटने पर जब ईशान उससे पूछताछ करेगा तो वह कहेगी कि वह अपनी स्टूडेंट पर ध्यान दे। सवि की शिकायत करेगी कि लेट लौटी और बाजीराव छोड़ने आया था। ईशान गार्ड को फोन करके ये बात कन्फर्म करेगा और चिढ़ जाएगा। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े