GHKKPM Vs Anupamaa TRP: गुम ने खराब की अनुपमा की हालत, देखें- क्या बोलीं सई और सवि
GHKKPM TRP: गुम है किसी के प्यार में सीरियल को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। इसने बीते हफ्ते अनुपमा को टीआरपी रेटिंग में पछाड़ दिया है। शो में लीड रोल निभा चुकीं आयशा ने अपनी खुशी जताई है।

गुम है किसी के प्यार में सीरियल में जब लीप आया तो दर्शक इसे बंद करने की मांग कर रहे थे। धीरे-धीरे इसने लोगों का दिल जीत लिया और अनुपमा को पीछे छोड़ दिया। GHKKPK के एक्टर्स महाखुश हैं क्योंकि अनुपमा स्टार प्लस का बेहद पॉप्युलर सीरियल है। यह लंबे वक्त से टीआरपी चार्ट में आगे है। आयशा सिंह अब गुम है कि किसी के प्यार का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने शो के आगे निकलने पर अपना रिएक्शन दिया है। वही सीरियल में सवि का रोल निभा रहीं भाविका सिंह ने भी खुशी जताई है।
ईशान-सवि ने जीता दिल
अनुपमा सीरियल लंबे वक्त से टीआरपी चार्ट पर राज कर रहा है। पहले ही एपिसोड ने धूम मचा दी थी अब तक कई गृहणियों को अनुपमा की लत लग चुकी है। अनुपमा के साथ स्टार प्लस का एक और सीरियल लोग काफी पसंद करते हैं जिसका नाम है गुम है किसी के प्यार में। सीरियल में नील भट्ट, आयशा सिंह, ऐश्वर्या शर्मा की स्टोरी लोगों को काफी पसंद आ रही थी। लीप के बाद दर्शक काफी खफा थे लेकिन धीरे-धीरे यह शो दर्शकों के दिल में जगह बनाने में कामयाब हो गया।
'सई' को है गर्व
अनुपमा से आगे निकलना शो के लिए बड़ा अचीवमेंट है। इस पर सीजन 1 में सई का रोल निभाने वाली आयशा सिंह ने पीएनटीवी को रिएक्शन दिया। आयशा ने कहा कि उन्हें शो और इसकी टीम पर काफी गर्व है। उन्होंने पूरी टीम की तारीफ की।
भाविका ने जताई खुशी
सई की बेटी सवि का रोल निभा रहीं भाविका शर्मा भी शो की इस उपलब्धि पर काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है कि टीम की मेहनत रंग लाई। भाविका ने मेकर्स का धन्यवाद दिया और साथी कलाकारों को सपोर्टिव बताया। अक्टूबर के तीसरे हफ्ते अनुपमा की टीआरपी रेटिंग 2.2 थी जबकि गुम है किसी के प्यार में सीरियल को 2.5 रेटिंग मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।