GHKPM: 'गुम है किसी के प्यार में' की पत्रलेखा और सई ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को किया अनफॉलो?
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि 'गुम हैं किसी के प्यार में' की लीड एक्ट्रेस सई और पत्रलेखा के बीच दरार आ गई है। दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। लेकिन....।

टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' सोश्ल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। दरअसल, यह सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि सीरियल में सई का किरदार निभाने वालीं आयशा सिंह और पत्रलेखा की भूमिका अदा करने वालीं ऐश्वर्या शर्मा के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। लेकिन, सवाल यह उठता है कि दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ कि बात यहां तक पहुंच गई? आइए जानते हैं।
क्या बोले यूजर्स?
कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या और आयशा की लड़ाई की वजह शो में विराट का किरदार निभाने वाले नील भट्ट हैं। हालांकि, तीनों लीड एक्टर्स की तरफ से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। वहीं 'गुम है किसी के प्यार में' के फैंस इस खबर पर रिएक्ट करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "आयशा और ऐश ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। हम सब जानते हैं कि सेट पर किस तरीके का माहौल था और आयशा को कितना कुछ झेलना पड़ा था।" दूसरे यूजर ने लिखा, "मुझे पक्का पता है कि ऐश्वर्या ने आयशा को साल 2021 में ही अनफॉलो कर दिया था।" तीसरे ने लिखा, "शो के खत्म होने के बाद नील और आयशा भी एक-दूसरे को अनफॉलो कर देंगे, देखना।"
जांच में सामने आई ये बात
बता दें, इस खबर के आने के बाद हमने आयशा और ऐश्वर्या दोनों का इंस्टाग्राम अकाउंट चेक किया। दोनों एक्ट्रेसेस नील भट्ट को तो फॉलो करती हैं। लेकिन, एक-दूसरे को फॉलो नहीं कर रही हैं। हालांकि, यह बात स्पष्ट नहीं हो पाई है कि दोनों ने एक-दूसरे को अभी अनफॉलो किया या फिर पहले से ही एक-दूसरे को फॉलो नहीं करती थीं।