GHKPM 7 Dec: सवि को पिकनिक के लिए मना करेगी सई, पाखी से माफी मांगेगा विराट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार है के आज के एपिसोड में स्कूल पिकनिक को लेकर विराट और पाखी में बहस होगी। वहीं सई सवि को पिकनिक में न जाने के लिए बहाना बनाकर समझा देगी।

इस खबर को सुनें
गुम है किसी के प्यार है के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि विनायक खुश होकर बताएगा कि उसे गोल्ड स्टार मिला है। स्कूल की पिकनिक जा रही है जिसमें बच्चे अपने पेरेंट्स के साथ जा सकते हैं। विराट खुश होकर उसके साथ प्लानिंग करेगा। वहीं पाखी को बोलेगा कि वह पिकनिक में साथ नहीं जाएगी। पाखी इस पर नाराज हो जाएगी। दूसरी ओर सई सवि को पिकनिक पर जाने के लिए मना करेगी। वह बाहर जाने का बहाना कर देगी। साथ ही सवि को भी मना लेगी कि वह पिकनिक पर न जाए।
पाखी के सवाल से चौंकेगा विराट
विराट पाखी को पिकनिक पर जाने से मना करता है। पाखी इस बात पर चिढ़ जाती है और उससे सवाल करती है कि वह उसके मां होने के अधिकार क्यों छीन रहा है। विराट उसे बताता है कि वह नहीं चाहता कि पाखी विनायक के दोस्तों के सामने कोई तमाशा खड़ा करे। अश्विनी विराट को समझाती है कि उसे पत्रलेखा के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए। उसने घर के लिए कई त्याग किए हैं। विराट को अपनी गलती का अहसास होता है और वह पाखी से माफी मांग लेता है। पाखी विराट से पूछती है कि उसे सई और उसमें किसी एक को चुनना पड़े तो वह किसे चुनेगी। यह सुनकर विराट दंग रह जाता है।
पिकनिक के लिए न कहेगी सई
वहीं सई सवि से बोलती है कि उसे पिकनिक वाले दिन जरूरी काम से जाना है। उसे समझाती है कि वे दोनों हर जगह साथ जाते हैं। क्या सवि उसे छोड़कर पिकनिक जाएगी? सवि मान जाएगी। मौसी सई से पूछती हैं कि वह सवि को क्यों नहीं जाने दे रही। वह बताती है कि उसको इस बात का डर है कि पिकनिक में पाखी फिर से सवि को हर्ट न कर दे। साथ ही यह भी बोलती है कि वह दिन कुछ खास है जो कि हमें नहीं भूलना चाहिए। प्रीकैप में दिखाया जाता है कि सवि का बर्थडे है। सई अकेले मनाती है, यह जानकर विराट गुस्सा हो जाता है। आगे दिखाया जाएगा कि सवि सई का हाथ छोड़कर विराट के साथ अपना जन्मदिन मनाने चली जाएगी।