GHKKPM 26 Sep: सबके सामने जीजा को बेल्ट से मारेगी सवि, गुंडों को हीरो की तरह पीटेगा ईशान
GHKKPM Update: आज का एपिसोड काफी धमाकेदार दिखाया जाएगा। सवि सबके सामने अपने जीजा को बेल्ट से पीटेगी। सवि हरिणी का घर छोड़ देगी और गुंडों के चंगुल में फंस जाएगी तो उसे ईशान हीरो वाली स्टाइल में बचाएगा

गुम है किसी के प्यार में सीरियल का लेटेस्ट एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है। शो में दिखाया जाएगा कि ईशा को किरण की घटिया हरकत का पता चल जाएगा तो वह परेशान होगी। हरिणी अपने पति की हरकत के बारे में सोचकर रोएगी। किरण उसके साथ झगड़ा करेगा और पीटने की कोशिश करेगा तब तक सवि वहां पहुंचेगी और बेल्ट से उसकी पिटाई करेगी।
हरिणी दिखाएगी किरण से गुस्सा
शो में दिखाया जाएगा कि ईशा को शान्तनु बताएगा कि सवि के साथ किरण ने क्या किया। वह परेशान होकर सवि को फोन करेगी और कहेगी वह उसके साथ रहे आकर। इस दौरान सवि बीच में ही फोन काट देगी। ईशा परेशान होगी। हरिणी का पति उससे खाना मांगेगा तो वह बोलेगी खुद से ले ले। वह उसे झिड़क देगी कि सवि से माफी मांगे। सवि को उनके कमरे से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आएंगी तो वह अंदर पहुंचेगी। किरण हरिणी को बेल्ट से मारने जा रहा होगा तो सवि बेल्ट छीन लेगी और पुलिस को फोन लगाने लगेगी।
जीजा को पीटेगी सवि
इस बीच हरिणी की सास आकर सवि को नमक हराम कहेंगी। सवि बोलेगी कि वह नहीं चाहती कि हरिणी के बच्चे पर किरण का साया पड़े इसलिए इसे पुलिस में देना जरूरी है। हरिणी का ससुर सवि से माफी मांगेगा। इस बीच सवि सबके सामने बेल्ट से किरण को मारेगी। हरिणी उसे पुलिस को फोन न करने के लिए कहेगी।
गुंडों से सवि को बचाएगा ईशान
इसके बाद हरिणी सवि को कसम देगी कि वह यहां से चली जाए। सवि की ईशा से बात होगी और वह उसके घर रहने जाने लगेगी। ईशान अपने दोस्त के साथ सवि की बात करेगा तो उसका दोस्त कहेगा कि सवि ऐसी लड़की नहीं है। उसे परेशान देखकर ईशान का खुश होना गलत है। प्रीकैप में दिखाया जाएगा कि सवि को गुंडे उठा ले जाएंगे। ईशान वहां पहुंचकर गुंडों की हीरो स्टाइल में पिटाई लगाएगा।
