फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment Tvghum hai kisikey pyaar meiin 24 September 2023 aaj ka full episode written update ishaan Told savi Characterless In Meeting room

GHKKPM 24 Sep: ईशान ने सबके सामने उठाया सवि के कैरेक्टर पर सवाल, क्या होगा जब सच आएगा सामने

GHKKPM Update: ईशान सबके सामने बताया है कि सवि के जीजा ने उसके कैरेक्टर के लेकर क्या कहा। ईशान के मुंह से खुद को कैरेक्टरलेस सुनकर सवि उस पर चिल्लाने लगती है। ये देखकर शांतनु उसे बाहर जाने को कहता है

 GHKKPM 24 Sep: ईशान ने सबके सामने उठाया सवि के कैरेक्टर पर सवाल, क्या होगा जब सच आएगा सामने
Priti Kushwahaलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSun, 24 Sep 2023 12:16 PM
ऐप पर पढ़ें

गुम है किसी के प्यार में सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि यशवंत कहता है कि ईशान अपनी ही दुनिया में है। वह न तो किसी से बात कर रहा है और न ही किसी से मिल रहा है। ये सुनते ही शांतनु यशवंत को याद दिलाता है कि ईशान उसका बेटा है। इस पर यशवंत कहता है कि उसे चिंता है कि ईशान अपने साथ कुछ कर सकता है। यशवंत शांतनु से कहता है कि ये समय है कि वह अपने बेटे के लिए कुछ करे। ईशा ने यशवंत से कहा कि वह ईशान से बात करें। शांतनु कहते हैं कि वह ईशान से बात करेंगे और उसे मना लेंगे। तभी यशवंत अपना असली रूप दिखाता है। वह ईशा से कहता है कि तलाक के पेपर पर साइन कर दे। 

यशवंत इमोशनल ब्लैकमेल कर कराना चाहता है तलाक
यशवंत उन्हें ईशान की खुशी के लिए तलाक के कागजात पर साइन करने के लिए इमोशनल ब्लैकमेल करता है। उनका कहना है कि ईशा ने शांतनु की जिंदगी बर्बाद कर दी। वह तलाक के कागज मेज पर रखता है और जाने वाला होता है कि तभी शांतनु उन्हें रोकता है और कहता है कि तलाक ईशान की समस्या का समाधान नहीं है। उसने तलाक के पेपर पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया। यशवंत ने ईशा से उन पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा। ईशा ने शांतनु को तलाक देने से इंकार कर दिया। वह कहती है कि अगर शांतनु चाहेंगे तो वह तलाक दे देगी। वह कहती है कि यह दिखाई दे रहा है कि ईशान को उसके खिलाफ कौन भड़का रहा है। यशवंत अपना आपा खो बैठे। वह शांतनु से कहता है कि जब तक वह तलाक के कागजात पर साइन नहीं कर देता, तब तक वह घर न लौटे। 

सवि ने किरण के डर से उठाया चाकू
उधर, सवि इस सोच में पड़ी है कि आखिर ईशान उन्हें हॉस्टल में करना क्यों नहीं दे रहा है। वो ऐसा क्या करे कि उसे हॉस्टल में रूम मिल जाए। सवि रसोई ये सब सोच ही रही होती है कि उसका जीजा किरण वहां आ जाता है। सवि इतना डर जाती है कि वह अपने हाथ में चाकू ले लेती है। किरण बिना कुछ कहे पानी पीकर चला जाता है।  

रीवा की याद दिलाती है सवि
ईशान और उसका दोस्त टीवी पर शो देखते हैं। इसके बाद अचानक ही ईशान ने टीवी बंद कर देता है। इस पर उसका दोस्त उससे पूछता है कि क्या हुआ। ईशान का कहना है कि सावि का फोन मेरी स्क्रीन से कनेक्ट हो गया जैसे कि रीवा के साथ हुआ था। उनका कहना है कि सावी उन्हें उनके पुराने घाव याद दिला रही है। वह कहता है कि वह सवि को अपनी लाइफ से से बाहर निकाल देगा।

ईशान ने उठाया सवि के चरित्र पर सवाल
शांतनु मीटिंग रूम में बैठे होते है कि तभी सवि भी रूम में आती है। यशवंत सवि से कहता है कि उसे हॉस्टल में कमरा नहीं मिल सकता। इस पर सवि सवाल करती है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है, जब कि मेरा नाम लिस्ट में सबसे ऊपर है। शांतनु सवि को शांत होने के लिए कहते हैं और यशवंत से पूछते हैं कि सवि को कमरा न देने का क्या कारण है? ईशान शांतनु से कहता है कि सवि को उसके कैरेक्टर की वजह से हॉस्टल का कमरा नहीं दे रहे हैं। सवि पूछती है क्या खराबी है मेरे कैरेक्टर में? ईशान का कहना है कि उन्होंने उसके जीजा किरण से बात की और कहा कि उन्होंने उनसे कहा कि सावी का चरित्र खराब है। जब किरण अकेला था तो तुमने उसके साथ छेड़छाड़ की। ये सुनते ही सवि ईशान पर चिल्लाने लगती है। शांतनु सावी को वहां से जाने के लिए कहता है और वह उससे बाद में बात करेगा।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें