फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment Tvghum hai kisikey pyaar meiin 16 September 2023 aaj ka full episode written update ishaan and savi Reached Police Station For Isha Missing Complaint

GHKKPM 16 Sep: शान्तनु ने खाई भोसले हाउस में न जानें की कसम, ईशा की मिसिंग कंप्लेंट लिखवाने पुलिस स्टेशन पहुंचा ईशान

शान्तनु ईशान से कहता है कि तुमने अपनी मां के साथ बहुत गलत किया। मेरे साथ चलो और उससे माफी मांगो। इस पर ईशान कहता है कि इसमें मेरी कोई गलती नहीं है उन्होंने मेरे बर्थडे में आकर सब खराब कर दिया।

GHKKPM 16 Sep: शान्तनु ने खाई भोसले हाउस में न जानें की कसम, ईशा की मिसिंग कंप्लेंट लिखवाने पुलिस स्टेशन पहुंचा ईशान
Priti Kushwahaलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSat, 16 Sep 2023 11:48 AM
ऐप पर पढ़ें

गुम है किसी के प्यार में सीरियल में आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि शान्तनु ईशान पर चिल्लाते हुए कहता है कि तुमने अपनी मां के साथ बहुत गलत किया। मेरे साथ चलो और उससे माफी मांगो। इस पर ईशान कहता है कि इसमें मेरी कोई गलती नहीं है उन्होंने मेरे बर्थडे में आकर सब खराब कर दिया। शान्तनु ने उसे बताया कि ईशा खुद नहीं आई थी मैं उसे लाया था तुम्हे विश करने के लिए। ये सुनते ही ईशान का गुस्सा और भी बढ़ जाता है वो कहता है कि फिर तो आपकी गलती है आपको उन्हें लाना ही नहीं चाहिए था। इसके बाद अका साहिब कहती हैं कि खबरदार जो मेरे बेटे को कुछ कहा। इस पर शान्तनु कहता है कि ये मेरा भी बेटा है। 

भोसले परिवार के खिलाफ हुआ शान्तनु  
पूरा भोसले परिवार शान्तनु को ईशा से दूर रहने के लिए कहता है, लेकिन उसने किसी की बात न सुनते हुए कहा कि मैंने पहले ही बहुत देर कर दी। अब ईशा को मैं अकेला नहीं छोडूंगा। इसके बाद शान्तनु ईशान को याद दिलाता है कि उसने तुम्हें जन्म दिया है। इस बात का तो अहसान मनों। इस पर ईशान कहता है कि अगर उन्होंने मुझे जन्म देकर अहसान किया तो मैंने उन्हें अपना खून देकर उसे चुका दिया। ये सुनकर शान्तनु कहता है कि एक मां का कर्ज तो भगवान भी नहीं चुका सकता हम तो इंसान हैं। इसके बाद वह भोसले हाउस से जाने लगता है और जाते हुए कहता है कि एक बात तो तय है कि इस घर में मैं अब तब तक कदम नहीं रखूंगा जब तक ईशा मिल नहीं जाती। 

पुलिस स्टेशन पहुंचा ईशान 
शान्तनु की बातों का ईशान पर असर होता दिखाई दिया और मां की मिसिंग कंप्लेंट लिखाने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंच जाता है। वह इंस्पेक्टर से कहता है कि उसे कंप्लेंट  लिखवानी है ईशा भोसले के नाम पर। इंस्पेक्टर पूछता है कि वो तुम्हारी क्या लगती है। ईशान कहता है कि वो मेरी कुछ नहीं लगती है, लेकिन मेरे पापा की पत्नी है। तभी पीछे से सवि वहां पहुंच जाती है और कहती है कि हां वो इनकी तो जरूर कुछ नहीं लगती है, लेकिन मेरी मैम हैं वो और कम्प्लेन में मेरा नाम लिखिएगा।

पति-पत्नी की तरह लड़ते नजर आए ईशान-सवि
इसके बाद दोनों पुलिस स्टेशन में ही सबके सामने लड़ने लगते हैं। इस पर इंस्पेक्टर और बाकी लोग कहते हैं कि क्या आप दोनों पति -पत्नी हैं। ये सुनते ही ईशान और सवि कहते हैं कि नहीं, ऐसा हुआ तो हम मरना पसंद करेंगे लेकिन शादी नहीं। इसके बाद भी वो आपस में झगड़ते दिखे। उन का झगड़ा देख इंस्पेक्टर भड़क जाता है और कहता है कि ये मेरा पुलिस स्टेशन है, तुम्हारे कॉलेज की कैंटीन नहीं। अब देखना होगा कि ईशा उन्हें किस हाल में मिलती है।   

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े