GHKKPM 15 Sep Spoiler: क्या ईशान ने हमेशा के लिए खो दिया अपनी मां ईशा को? लाश देख बेहोश हुई सवि
GHKKPM: ईशान को पुलिस स्टेशन से कॉल आती है कि हमें एक बॉडी मिली है और हमें लगता है कि वो बॉडी डॉक्टर ईशा भोसले की है। बॉडी ईशा से काफी मिलती हुई है। आपको पुलिस स्टेशन में आकर पहचान करनी होगी।

गुम है किसी के प्यार में सीरियल में आज का एपिसोड बेहद दिलचस्प होने वाला है। आज के एपिसोड में ईशान क्या अपनी मां को हमेशा-हमेशा के लिए खो देगा। आज का पूरा एपिसोड इसी पर फोकस रहेगा। आज दिखाया जाएगा कि कैसे ईशा अभी तक अपने बेटे ईशान के कड़वे बोल से सदमे में हैं। अभी तक उसके कान में ईशान की कही एक-एक कड़वी बात गूंज रही है। शान्तनु और सवि पूरी कोशिश कर रहे हैं कि ईशा इन बातों को भूलकर नॉर्मल हो जाए, लेकिन वह एक जिंदा लाश की तरह कुछ समझने को तैयार ही नहीं है।
ईशा को इस हालत में देख शान्तनु हुआ परेशान
भोसले परिवार शान्तनु को ईशा के बारे में भड़काने का एक भी मौका हाथ से जाने नहीं देता है। लेकिन वह किसी की बात को सुनने के तैयार नहीं होता और खुद को ही ईशा की इस हालत का जिम्मेदार मानता है। उसका मानना है कि जब ईशा को उसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तब वह उसके पास नहीं था और अब जब वह यहां है तो ईशा का पूरा साथ देगा। शान्तनु की बातें सुनकर अका साहिब और यशवंत का दिमाग हिल जाता है। वहीं, शान्तनु, ईशान को भी समझाने की पूरी कोशिश करता है कि वह उसकी आई हैं, लेकिन ईशान ने एक ही बात कही कि उसका ईशा के साथ कोई रिश्ता नहीं है, सिवाय उसे जन्म देने के।
रात भर ईशा के पास बैठा रहा शान्तनु
शान्तनु पूरी रात होटल में ईशा के पास रहकर उसकी देखभाल करता है। सुबह सवि को ये बोलकर घर जाता है कि वह फ्रेश होकर वापस आता है तब तक वह ईशा का ध्यान रखे। इसके बाद सवि कहती है आप घर जाकर आराम करिए मैं मैम के पास हूं और उनका पूरा ध्यान रखूंगी। इस पर शान्तनु ने उसे कहा कि नहीं एग्जाम आने वाले हैं और तुम अपनी पढ़ाई पर ध्यान दो। ये कहकर शान्तनु घर चला जाता है। इसके बाद सवि ईशा के लिए नाश्ता लाती है और उसके कहती है कि रात को कहीं बाहर डिनर करने चले कुछ अच्छा सा खाने का बहुत मन कर रहा है, लेकिन ईशा चुप रहती है, जैसे उसे कुछ सुनाई ही नहीं दे रहा है। इसके बाद वह ईशा को होटल में छोड़कर कॉलेज चली जाती है।
ट्रक के सामने आई ईशा
ईशा कमरे में बैठकर उन्हीं बातों को याद करती है, जो ईशान ने उसे पार्टी में कही थीं। उन बातों को याद कर वो इतनी बेचैन हो उठती है कि कमरे से बाहर चली जाती है। इसके बाद ईशा उस जगह पर पहुंच जाती है, जहां पर ईशान ने उसके सारे लेटर को जला दिया था। ईशा उन्हीं जले हुए लेटर को हाथ में लेकर रोने लगती है कि तभी उसको ऐसा लगता है कि ईशान का बचपन उसके सामने आ जाता है और उसे आई कहकर बुलाता है। इसके बाद ईशा उसे कहती है कि अब तुम मुझे छोड़कर कभी मत जाना। मैं तुम्हारी आई हूं ना। इसके बाद ईशान का बचपन का रूप उसे कहता है कि उसे पकड़कर दिखाओ। ये कहते हुए ईशा उसको कहती है कि बाहर मत जाना और वो दौड़ता हुआ सड़क पर पहुंच जाता है। ईशा बेसुध गाड़ियों के बीच से होते हुए ईशान के पुकारती रहती है। तभी एक ट्रक पीछे से आता दिखाई देता है।
ईशान को पुलिस ने दी ईशा की मौत की खबर
ईशा को सवि और शान्तनु पूरे होटल में ढूंढते हैं, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चलता है। इसके बाद ईशा की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस को दी जाती है। कुछ ही देर बात ईशान को पुलिस स्टेशन से कॉल आती है कि हमें एक बॉडी मिली है और हमें लगता है कि वो बॉडी डॉक्टर ईशा भोसले की है। बॉडी ईशा से काफी मिलती हुई है। आपको पुलिस स्टेशन में आकर पहचान करनी होगी। सवि को भी साथ लेकर आना होगा क्योंकि पुलिस कंप्लेन उन्होंने की। इसके बाद सवि और ईशान पुलिस स्टेशन जाते हैं और जैसे ही बॉडी पर से चादर हटाई जाती है ईशा बेहोश हो जाती है। अब देखना ये होगा कि क्या वाकई में ये लाश ईशा की ही है।
