फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ मनोरंजन टीवीGHKPM 21 March : सत्या की अच्छाई पता चलने पर माफी मांगेगी सई, अब आएंगे करीब

GHKPM 21 March : सत्या की अच्छाई पता चलने पर माफी मांगेगी सई, अब आएंगे करीब

Ghum Hai Kisi Ke Pyar Meiin: शो में दिखाया जाएगा कि नर्स शीतल के सत्या के आने-जाने और लेट होने पर डांट लगाएगी। वह उसे सस्पेंड करने की बात करेगी तब उसे डॉक्टर सत्या का ऐसा सच पता चलेगा कि वह शर्मिंदा ह

GHKPM 21 March : सत्या की अच्छाई पता चलने पर माफी मांगेगी सई, अब आएंगे करीब
Kajal Sharmaलाइव हिंदुस्तान,मुंबईTue, 21 Mar 2023 10:55 AM
ऐप पर पढ़ें

गुम है किसी के प्यार में सीरियल में सई और सत्या की मां की मुलाकात दिखाई जा रही है। सत्या की मां सई से रिक्वेस्ट करेगी कि वह उसके बेटे को शादी के लिए मना ले। इस पर वह सोच में पड़ जाएगी। वहां विराट पहुंचेगा। वह सई का दुपट्टा फंसने से बचाने के लिए खींच देगा। सत्या की मां अंबाबाई विराट की जमकर फटकार लगाएगी। सई उन्हें बताएगी कि वह विराट को जानती है। तब वह जाएगी। विराट सई से पूछेगा कि यह कौन हैं। जब सई बताएगी कि वह सत्या की मां है तो विराट सई से बोलेगा कि वह मां-बेटे से दूर रहे। एपिसोड में दिखाया जाएगा डॉक्टर सत्या को अपने प्यार महक की याद आएगी। 

डॉक्टर सत्या को याद आएगा पास्ट
एपिसोड में सत्या की मां उसे शादी के लिए बोलेगी तो उसे अपना पास्ट याद आ जाएगा। वह महक के बारे में सोचेगा। वह उसके साथ गुजारा हुआ वक्त याद करता है, जब वह बोलती है, तुम कभी सीरियस नहीं हो सकते। सत्या बोलता है नहीं, इस पर बोलती है, तुम मुझे खोने के बाद ही सीरियस होगे। 

नर्स की मदद कर रहे थे डॉक्टर सत्या
हॉस्पिटल में नर्स के लेट होने पर सई गुस्सा करेगी। वह उसके संस्पेशन की फाइल बनाने की बात करेगी । इस पर नर्स बताएगी कि उसके बेटे को चोट लगी है और डॉक्टर सत्या उसका इलाज करने घर आए थे। नर्स बताती है कि वह सिंगल मदर है, यह बात जबसे डॉक्टर सत्या को पता चली है वह उसकी मदद कर रहे हैं। यह बात सुनकर सई को खुद पर गुस्सा आता है और शर्मिंदगी होती है। वह डॉक्टर सत्या से मिलकर अपने व्यवहार की माफी मांगती है। 

पाखी को छोड़ सई को गले लगाएगा वीनू
प्रीकैप में दिखाया जाता है कि वीनू स्कूल कॉम्पिटीशन जीत जाएगा। वह घर आएगा तो सवि और विराट यह खुशखबरी देंगे। पाखी उसे गले लगाने के लिए आगे बढ़ेगी लेकिन वह सई को गले लगा लेगा। इस पर सई बुरी तरह चिढ़ जाएगी। उधर पाखी सई के खिलाफ बड़ी साजिश करेगी। वह यूट्रस निकालने पर सई पर केस कर देगी। इस पर सई का मेडिकल लाइसेंस कैंसिल होने की नौबत आ जाएगी। 

लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।