फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ मनोरंजन टीवीGHKKPM 24 Jan: वीनू के लिए पाखी ने उठाई बंदूक, विराट को लगी गोली?

GHKKPM 24 Jan: वीनू के लिए पाखी ने उठाई बंदूक, विराट को लगी गोली?

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Meiin: शो में वीनू को लेकर जबरदस्त झगड़ा होने वाला है। सई अपने बेटे को लेने के लिए उतावली है वहीं पत्रलेखा विनायक के लिए हद पार कर देगी। वह गन उठाएगी और उससे गोली चल जाएगी।

GHKKPM 24 Jan: वीनू के लिए पाखी ने उठाई बंदूक, विराट को लगी गोली?
Kajal Sharmaलाइव हिंदुस्तान,मुंबईTue, 24 Jan 2023 12:32 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

गुम है किसी के प्यार में शो में दिखाया जाएगा कि पाखी विराट को एक छाया और लेटर के बारे में बताती है। विराट परेशान होता है कि कौन हो सकता है। भवानी फैमिली के लोगों एक इवेंट में ले जाती है। वहां वह भाषण देती है। यहां मौजूद लोग पाखी के बच्चा पैदा न कर पाने की बात डिसकस करते हैं। शिवानी पाखी के सपोर्ट में बोलती है तो उसे अच्छा लगता है। दूसरी ओर सई विनायक को अपने घर लाने की तैयारी में लगी है। इस बीच विनायक के लिए सई के बदले व्यवहार को हर कोई नोटिस करेगा। आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। पाखी के हाथ में रिवॉल्वर होगी और वह सई पर निशाना साधेगी। बचाने आया विराट इसका शिकार बन जाएगा।

पाखी को मिले ताने
शो में दिखाया जाएगा कि विराट सई के सामने वीनू का सच बताने के लिए परेशान है। इस बीच पाखी उसे अनजान साए और एक लेटर के बारे में बताएगी। विराट सोचेगा कि पत्थर में बांधकर चिट्ठी कौन फेंक सकता है। भवानी परिवार को एक इवेंट में ले जाती है। वहां वह महिला अधिकारों पर भाषण देती है। वहां औरतें पाखी की इनफर्टिलिटी के बारे में बातें करती हैं। पाखी को दुख होता है तो शिवानी बोलती है कि भले ही वह मां नहीं बन सकती लेकिन सब उसको प्यार करते हैं। पाखी जवाब देती है कि भले ही उसने विनायक को जन्म नहीं दिया लेकिन वह उसे अपने बच्चे से ज्यादा प्यार करती है।  

खटकी सई की हरकत
वहीं सई इस बात के लिए एक्साइटेड है कि वीनू जब उसके साथ रहेगा तो कैसा होगा। वह उसके लिए तैयारियां करती है। वह घर को वीनू के हिसाब से सजाने की कोशिश करती है। विनायक के स्कूल कॉम्पिटीशन के लिए चव्हाण फैमिली और सई जाते हैं। वहीं सवि से ज्यादा सई वीनू को चीयरअप करती है। यह देखकर हर कोई हैरान होता है और पाखी चिढ़ जाती है। 

प्रीकैप
प्रीकैप में दिखाया जाएगा कि पाखी और सई के बीच वीनू को लेकर झगड़ा होता है। सई उससे बोलती है कि वह अपना बेटा लेकर रहेगी। इस पर पाखी उसकी ओर रिवॉल्वर तान देती है। सई बोलती है कि वह डरने वाली नहीं है। इसके बाद पत्रलेखा अपनी कनपटी पर गन रख लेती है। विराट ये सब देखकर उन दोनों को अलग करने आता है। इस दौरान पाखी के हाथ से गोली चल जाती है और ऐसा लगता है कि गोली विराट को लगी है। हालांकि एपिसोड आने पर ही खुलासा होगा कि तीनों में से गोली का निशाना कौन बना।

लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।