GHKKPM Spoiler: सवि ने अपने बड़े भाई पर उठाया हाथ, सच जानकार नहीं कर पा रही खुद को माफ
ईशा पूरी तरह से ठीक हो चुकी है। वहीं सवि को पता चला गया है कि उसकी जान लेने के पीछे किसका हाथ था। ये जानने के बाद अब सवि खुद को माफ नहीं कर पा रही है, क्योंकि इन सबके पीछे उसके अपनों का हाथ है।

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Meiin 10th September Spoiler: गुम है किसी के प्यार में शो दिन पर दिन बेहद दिलचस्प होता जा रहा है। शो में अब ऐसे ट्विस्ट आने वाले हैं जो आपको कुर्सी पकड़ने पर मजबूर कर देगा। शो में एक तरफ ईशा जहां पूरी तरह से ठीक हो चुकी है वहीं, दूसरी तरफ सवि को पता चला गया है कि उसकी जान लेने के पीछे किसका हाथ था। ये जानने के बाद अब सवि खुद को माफ नहीं कर पा रही है, क्योंकि इन सबके पीछे उसके अपनों का ही हाथ था। सवि ने विनायक को समृद्ध के साथ पुलिस स्टेशन जाते हुए देखा और उसे नाम से बुलाया। वह उससे पूछती है कि यहां क्या कर रहे हो। इसका मतलब मंदार सही था। तुम समृद्ध के साथ यहां आया थे, मंदार की छुड़ाने के लिए। इसके बाद सवि गुस्से में अपने विनायक को एक जोरदार थप्पड़ मारती है। विनायक उस पर चिल्लाता है कि अपने बड़े भाई पर हाथ उठाने की हिम्मत कैसे हुई।
शर्म आती है कि तुम मेरे भाई हो...
इसके बाद सवि गुस्से में रोते हुए कहती है कि इतना घिनौना अपराध करने के बाद अब वह उसका भाई नहीं है। इसके बाद विनायक कहता है कि वह घर से भाग गई और परिवार को अपमानित किया। इसके बाद सवि कहती है कम से कम एक मासूम को मारने की कोशिश तो नहीं की। अब मुझे खुद को तुम्हारी बहन कहने में शर्म आती है। अगर किसी का जान लेनी थी तो मेरी ले ते कम से कम तुम्हारा ये घिनौना रूप तो नहीं, देखना पड़ता।
अच्छा हुआ जो आज आई-बाबा नहीं है
इसके बाद सवि कहती है कि अच्छा है कि आज आई-बाबा इस दुनिया में नहीं, वरना आपका ये घिनौना रूप देखकर वो शर्म से मर जाते। कभी सोचा है आपने कि आपका ये रूप देखकर उन पर क्या बीतती। आई ने डॉक्टर बन सबकी जान बचाई और उनका बेटा दूसरे की जान ले रहा है। बाबा ने अपनी जिंदगी दे दी गुनहगारों से समाज को बचाने में। शुक्र करो कि उन्हें कुछ हुआ नहीं वरना आज आप सलाखों के पीछे होते। आज पहली बार मैं खुद को अनाथ महसूस हो रहा है जो आपने किया मैं आपको कभी माफ नहीं करूंगी। सवि अपना गुस्सा जाहिर करती रहती है और चली जाती है।
