नोट वाले बयान पर AAP पर भड़कीं गौहर खान, बोलीं- धर्म को कमजोर नेता इस्तेमाल करते हैं
Arvind Kejriwal Criticized For Currency Statement: आम आदमी पार्टी के लीडर अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया जिस पर टीवी एक्टर्स नकुल मेहता और गौहर ने गुस्सा निकाला है।
आम आदमी पार्टी की नोटों पर गणेश-लक्ष्मी की तस्वीर वाली अपील पर टीवी ऐक्टर्स ने भड़ास निकाली है। नकुल मेहता और गौहर खान ने इस स्टेटमेंट पर गुस्से भरे ट्वीट्स किए हैं। बता दें कि सीएम केजरीवाल ने कुछ रोज पहले केंद्र सरकार से दरख्वास्त की थी कि नोटों पर गांधीजी के साथ गणेश और लक्ष्मी की तसत्वीरें लगवाएं। अब आतिशी मार्लेना ने अरविंद केजरीवास के बयान को डिफेंड किया तो कई लोगों ने इसकी आलोचना की है।
नकुल ने किया ट्वीट
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि नोट पर गांधीजी के साथ गणेश-लक्ष्मी की तस्वीर भी लगवाएं। इससे इकोनॉमी को मदद मिलेगी। इस बयान की काफी आलोचना हुई। इसके बाद आप एमएलए आतिशी ने उनका बचाव किया। अब आतिशी का बयान साझा करके नकुल ने लिखा है, और धीरे-धीरे ये सब नीचे गिर जाते हैं।
ये बोली थीं आतिशी
आतिशी ने कहा था, मैं BJP के सामने हाथ जोड़कर कहना चाहती हूं, इस प्रस्ताव का विरोध न करें। ये सिर्फ अरविंद केजरीवालजी का प्रस्ताव नहीं बल्कि सभी 130 Cr देशवासियों का प्रस्ताव है। आप अरविंद केजरीवाल से नफरत करें,पर लक्ष्मी जी और गणेश जी से से नफरत न करें, इस देश की समृद्धि से नफरत मत करिए।
गौहर बोलीं- अनफॉलो करने का टाइम
वहीं गौहर खान ने किसी का नाम लिए बिना लिखा है, दुख की बात है कि मुझे लगता था कि एक लीडर जिसका ध्यान सिर्फ विकास पर है, वह भी राजनीति में जीतने की रेस का शिकार हो गया। धर्म को सिर्फ कमजोर राजनेता इस्तेमाल करते हैं। एक स्टेट इलेक्शन जीतने की भूख आपको इतना अलग बना देती है। दुखद, अनफॉलो करने का वक्त आ गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।