TRP list : 'गुम है किसी के प्यार में' गिरा नीचे तो 'कुंडली भाग्य' में आई उछाल, जानें क्या है 'अनुपमा' का हाल
हिंदी टीवी शोज की टीआरपी लिस्ट आ गई है। इस लिस्ट में आने के लिए शो के मेकर्स अपने शो में खूब ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आते हैं। अब इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ गई है और जानें कौनसा शो किस नंबर पर है।

टीवी शोज की टीआरपी की लिस्ट आ गई है। इस लिस्ट का इंतजार ना सिर्फ शो के मेकर्स, एक्टर्स बल्कि फैंस भी करते हैं। सभी जानना चाहते हैं कि उनके शो की रेटिंग क्या है और किस नंबर पर है। अब इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में रुपाली गांगुली का शो अनुपमा हमेशा की तरह टीआरपी की लिस्ट पर टॉप पर है। शो की रेटिंग 2.3 है। शो में जो पाखी, गुरु मां को लेकर ट्रैक चल रहा है और अनुपमा-अनुज के लाइफ में जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स आ रहे हैं वो दर्शकों को पसंद आ रहा है।
कुंडली भाग्य में आया बड़ा उछाल
गुम है किसी के प्यार में दूसरे नंबर पर आ गया है। इससे पहले हफ्ते में ये शो अनुपमा के साथ नंबर 1 पर था, लेकिन अब खिसककर नीचे आ गया। शो की रेटिंग 2.1 है। इस बार ये रिश्ता क्या कहलाता है तीसरे नंबर से नीचे गिर गया है। इस लिस्ट में कुंडली भाग्य ने बड़ी उछाल मारी है। शो छठे नंबर से सीधा तीसरे नंबर पर आ गया है। कुंडली भाग्य की रेटिंग 1.9 है। वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता है चौथे नंबर पर 1.7 रेटिंग से है।
तारक मेहता का क्रेज बरकरार
वहीं 5वें नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा है। ये शो पिछली बार भी 5वें नंबर पर था। शो की रेटिंग 1.7 है। इसके बाद ये है चाहतें 1.6 रेटिंग के साथ छठे नंबर पर है। वहीं पांड्या स्टोर 7वें नंबर पर है जिसकी रेटिंग 1.6 है।
भाग्य लक्ष्मी गिरा नीचे
8वें नंबर पर 1.6 रेटिंग के साथ शो इमली है। शिव शक्ति शो 1.6 रेटिंग के साथ 9वें नंबर पर और भाग्य लक्ष्मी 10वें नंबर पर है जिसकी रेटिंग 1.6 है। बता दें कि भाग्य लक्ष्मी काफी नीचे गिरा है। पहले शो छठे नंबर पर था और अब सीधा 10वें नंबर पर है।
