फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvFom B R Chopra Mahabharat Actors Satish Kaul Praveen Kumar Sobti to anupam shyam these celebs Faces Financial Crisis

आखिरी दिनों में पाई-पाई के मोहताज हो गए थे 'महाभारत' के ये कलाकार, कभी बुलंदी पर थे इनके सितारे

टीवी धारावाहिक में काम करने वाले ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने खूब शोहरत कमाई और अंत तक आते-आते अर्श से फर्श पर आ गए। पढ़िए 'महाभारत' में काम करने वाले ऐसे दो कलाकारों के बारे में।

आखिरी दिनों में पाई-पाई के मोहताज हो गए थे 'महाभारत' के ये कलाकार, कभी बुलंदी पर थे इनके सितारे
Vartika Tolaniलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीWed, 31 May 2023 07:37 PM
ऐप पर पढ़ें

बीआर चोपड़ा के निर्देशन में बनी 'महाभारत' को लोगों ने खूब पसंद किया था। 'महाभारत' की वजह से न सिर्फ बीआर चोपड़ा बल्कि इसमें काम करने वाले कलाकार भी रातों-रात शोहरत की बुलंदियों पर पहुंच गए थे। जहां 'महाभारत' के बाद कुछ लोगों की किस्मत चमक गई थी। वहीं कुछ कलाकारों का करियर ठप्प पड़ गया था। जी हां, कुछ कलाकार ऐसे थे जिन्हें 'महाभारत' के बाद काम तो मिला लेकिन, अच्छे पैसे कमाने वाला काम नहीं मिल पाया और वह पाई-पाई के लिए मोहताज हो गए।

प्रवीण कुमार सोबती
'महाभारत' में भीम का किरदार निभाने वाले अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती ने 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। उन्होंने एशियाई और कॉमनवेल्थ गेम्स में जाकर इंडिया के लिए पदक भी जीता था। इतना ही नहीं, उन्होंने दो बार ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व भी किया था। लेकिन, फिर भी वह आखिरी दिनों में पाई-पाई के लिए मोहताज हो गए थे। उन्होंने सरकार से मदद भी मांगी थी।

सतीश कौल
इंद्र देव का किरदार निभाने वाले सतीश कौल भी आर्थिक तंगी का शिकार हो गए थे। यूं तो सतीश कौल ने 'कर्मा', 'प्यार का मंदिर', 'राम लखन', 'प्यार तो होना ही था' जैसी तमाम फिल्मों में साइड किरदार निभाए। अपने अभिनय के दम पर लोगों के दिलों में जगह भी बनाई। लेकिन, आखिरी दिनों में पाई-पाई के लिए मोहताज हो गए। उनके पास अपना इलाज तक कराने के पैसे नहीं थे। कई फिल्मी सितारों ने उनकी मदद भी की लेकिन, दो साल पहले उनका निधन हो गया।

इन्हें भी झेलनी पड़ी थी आर्थिक तंगी
टीवी धारावाहित 'श्री कृष्ण' में पितामाह भीष्म का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुनील नागर भी आर्थिक तंगी का शिकार हो चुके हैं। उन्होंने खुद इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने बताया था कि 'उनकी सारी जमापूंजी खत्म हो चुकी है'।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें