एल्विश यादव की एक्टिंग देख लोगों ने बुरी तरह किया ट्रोल, कभी सलमान-अर्जुन का उड़ाया था मजाक
बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बी प्राक के गाने पर एक्सप्रेशन दे रहे हैं। उनकी एक्टिंग स्किल देखकर लोगों ने उनके रोस्ट वीडियो की याद दिलाई।

एल्विश यादव ने 'बिग बॉस ओटीटी' सीजन 2 अपने नाम किया था। वह शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर पहुंचे थे। उनकी इतनी तगड़ी फैन फॉलोइंग है कि वाइल्ड कार्ड होने के बावजूद शो की ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। 'बिग बॉस ओटीटी 2' के बाद एल्विश इन दिनों एक के बाद एक म्यूजिक वीडियोज में बिजी हैं। अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जो उन्होंने कुछ दिनो पहले इंस्टग्राम पर शेयर किया था। लोगों ने कमेंट सेक्शन में उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर दिया। उनका यह वीडियो एक्स (ट्विटर) पर भी जमकर शेयर किया जा रहा है। एल्विश कभी अपने यूट्यूब चैनल पर कई बॉलीवुड एक्टर्स की एक्टिंग को लेकर रोस्ट करते थे। अब उनकी एक्टिंग देखकर लोगों ने उन्हें पुरानी बातें याद दिलाईं।
रील पर हुए ट्रोल
एल्विश यादव ने बी प्राक के लेटेस्ट गाने 'जोहराजबीन' पर रील बनाया। इस गाने में रणदीप हुड्डा और प्रियंका चाहर चौधरी लीड रोल में हैं। गाने पर रील बनाते हुए एल्विश यादव जिस तरह से एक्सप्रेशन देते हैं उसे देकर लोगों की हंसी छूट गई। एल्विश ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'रोक लो गाइज मुझे रोक लो मैं गलत लाइन में जा रहा हूं। कमाल का गाना है मेरे भाई बी प्राक।'
यूजर्स ने सुनाई खरीखोटी
कमेंट सेक्शन में उर्वशी रौतेला ने लिखा, 'प्लीज थोड़ा और दर्द लेके आओ परफॉर्मेंस और आंखों में लिरिक्स की तरह।' साथ ही उन्होंने लाफिंग इमोजी बनाया। एक यूजर ने कमेंट में कहा, 'औसत यूट्यूबर जो अर्जुन कपूर को उसकी एक्टिंग स्किल के लिए ट्रोल करता था।' एक यूजर ने कहा, 'अच्छी एक्टिंग की है बस नेट ऑफ करके अपलोड किया करो।' एक अन्य ने लिखा, 'जब नहीं हो रहा है भाई तो मत कर ना।' एक यूजर लिखते हैं, 'ये अर्जुन कपूर और सलमान भाई को एक्टिंग के लिए रोस्ट करता था।' एक ने लिखा, 'इतनी ओवर एक्टिंग तो अनन्या पांडे भी नहीं करती।' एक यूजर ने कमेंट किया, 'भाई एक्टिंग करने की एक्टिंग कौन करता है?'

लोग शेयर करने लगे रोस्ट वीडियो
एक्स (ट्विटर) पर एल्विश यादव का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक्टिंग को लेकर एक्टर्स का मजाक उड़ाते दिखते हैं। एक क्लिप में वह कहते हैं, 'एक्टिंग नहीं आती कोई बात नहीं बहुत सारे लोगों को नहीं आती लेकिन शर्म तो आती होगी ना। शर्म कर ले।' यूजर्स एल्विश के रोस्ट वीडियो के साथ उनका लेटेस्ट वीडियो शेयर कर रहे हैं।
