फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvDivya Agarwal revealed reason of breaking up with Varun Sood said she is feeling guilty

तीसरे शख्स की एंट्री से टूटा वरुण सूद और दिव्या अग्रवाल का रिश्ता? बोलीं- 'अपूर्व के आने के बाद..'

Divya Agarwal-Varun Sood Breakup: याद है! कुछ समय पहले दिव्या अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने और वरुण सूद के ब्रेकअप की खबर दी थी। आज दिव्या ने ब्रेकअप के कारण का खुलासा किया है।

तीसरे शख्स की एंट्री से टूटा वरुण सूद और दिव्या अग्रवाल का रिश्ता? बोलीं- 'अपूर्व के आने के बाद..'
Vartika Tolaniलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीWed, 07 Jun 2023 12:25 PM
ऐप पर पढ़ें

'बिग बॉस ओटीटी' की विनर दिव्या अग्रवाल सुर्खियों में हैं। दरअसल, दिव्या अग्रवाल ने अमृता राव और आरजे अनमोल के पॉडकास्ट पर अपने और वरुण सूद के ब्रेकअप की वजह का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनकी वजह से उनका और वरुण सूद का रिश्ता टूट गया था। इतना ही नहीं, दिव्या अग्रवाल ने पॉडकास्ट में अपने और अपने मंगेतर अपूर्व पडगांवकर की मुलाकात का किस्सा भी साझा किया। पढ़िए दिव्या अग्रवाल के ब्रेकअप से प्यार तक की कहानी।

ऐसे हुई दिव्या-अपूर्व की पहली मुलाकात
पॉडकास्ट में दिव्या अग्रवाल अपने मंगेतर अपूर्व पडगांवकर के साथ आई थीं। अपूर्व ने दिव्या से हुई पहली मुलाकात को याद कर कहा, ''दिव्या ने मिस नवी मुंबई का टाइटल जीता था। मेरे कुछ दोस्तों ने मेरे घर पर दिव्या की जीत की पार्टी रखी थी। वहीं मैंने पहली बार दिव्या को देखा था। दिव्या को देखते साथ ही मेरे में मन में बस एक ही बात आई, 'यार ये तो बहुत ही कॉन्फिडेंट लड़की है'।''

आगे क्या हुआ?
दिव्या ने आगे कहा, 'इसके बाद हमारी दूसरी मुलाकात पेजेंट के दौरान हुई। मेरे पेजेंट के आयोजकों ने अपूर्व से मेरी बात करवाई। जब मैंने अपूर्व को पहली बार देखा तब मुझे तो लगा था कि वह बहुत सख्त किस्म के इंसान हैं। लेकिन, जैसे ही उन्होंने 'हाय' कहा, वह मुझे बहुत बबली लगे। मैंने घर जाकर फेसबुक पर उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और नंबर की अदला-बदली की। फिर हमने डेट करना शुरू किया। मैं अपूर्व से शादी करना चाहती थीं लेकिन, अपूर्व ऐसा नहीं चाहते थे। इसलिए हम दोनों की बातचीत बंद हो गई।'

वरुण से ऐसे हुआ ब्रेकअप
दिव्या ने वरुण से हुए ब्रेकअप को याद करते हुए कहा, "मेरे पिता का निधन हो गया था। मैं बहुत लो फील कर रही थी। मेरे बुरे वक्त में मेरे पास कोई नहीं था। तब मुझे इस बात का एहसास हुआ कि मेरे रिलेशनशिप में कुछ गड़बड़ है। फिर पिछले साल मेरी फ्रेंड की शादी में मेरी मुलाकात अपूर्व से हुई। हमने बैठकर बहुत सारी बातें की। मैंने अपूर्व को बताया कि मैं रिलेशनशिप में हूं। लेकिन, अपूर्व से मिलने के बाद मैं दुविधा में फंस गई।"

वरुण और अपूर्व की कराई मुलाकात
दिव्या ने कहा, "अपूर्व से मिलने के बाद मुझे इस बात का एहसास हुआ कि वरुण के साथ मुझे बेचैनी महसूस होती है और अपूर्व के साथ शांति। फिर मैंने वरुण को साफ-साफ कह दिया, 'देखो, मुझे प्रॉब्लम है, कंफ्यूजन है।' लेकिन, फिर भी मुझे बेचैनी लग रही थी। मुझे लग रहा था कि मैंने वरुण का दिल तोड़ दिया है। मुझे इस फीलिंग से बाहर निकलना था इसलिए फिर मैंने वरुण और अपूर्व की मुलाकात करवाई।' दिव्या ने आगे कहा, 'जो भी हुआ वह बहुत गलत हुआ और मेरी वजह से हुआ। अपूर्वा से मुलाकात के बाद मुझे महसूस हुआ कि मुझे एक फैसला लेना होगा। इसलिए अचानक वरुण के साथ ब्रेकअप हुआ।'