फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ मनोरंजन टीवीहाथों में लगवाई मेहंदी, जमकर की शॉपिंग... दीपिका कक्कड़ ने ऐसे की रमजान की तैयारी

हाथों में लगवाई मेहंदी, जमकर की शॉपिंग... दीपिका कक्कड़ ने ऐसे की रमजान की तैयारी

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने अपने व्लॉग में रमजान की तैयारी दिखाई। उन्होंने घर के लिए पर्दे और लाइट्स खरीदे। चांद दिखने के बाद उनके परिवार के सभी लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी।

हाथों में लगवाई मेहंदी, जमकर की शॉपिंग... दीपिका कक्कड़ ने ऐसे की रमजान की तैयारी
Shrilataलाइव हिंदुस्तान,मुंबईSat, 25 Mar 2023 10:03 PM
ऐप पर पढ़ें

दीपिका कक्कड़ जल्द मां बनने वाली हैं। वह काफी समय से एक्टिंग से दूर हैं और यूट्यूब की दुनिया में एक्टिव हैं। दीपिका अपने नाम से व्लॉग चैनल चलाती हैं। उन्होंने लेटेस्ट वीडियो शेयर किया और दिखाया कि कैसे उनके घर पर रमजान के महीने की तैयारी चल रही है। वह सबसे पहले एक दुकान पर पहुंचीं। जहां उन्होंने घर के लिए पर्दे, दस्तरखान और चटाइयां खरीदीं। इसके बाद वह घर की सजावट के लिए एक लाइट की दुकान पर पहुंचीं जहां से उन्होंने कुछ लाइट्स भी खरीदी। आगे उन्होंने घर के राशन का सामान लिया।

चांद देखने पहुंचीं दीपिका
वीडियो में दीपिका के साथ उनका परिवार छत पर चांद देखने पहुंचे। दीपिका ने बताया कि इस वक्त वह अपने पति शोएब इब्राहिम को मिस कर रही हैं। उन्होंने बताया कि शोएब शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्होंने वीडियो कॉल करके चांद दिखाया। चांद दिखने के बाद दीपिका के परिवार की सभी महिलाओं ने मेहंदी लगवाई। दीपिका ने भी अपने हाथों में मेहंदी लगाई। रात में उनके घर बिजली वाले पहुंचे और लाइट्स से घर को सजाया गया। इसके साथ उनके घर पर नए पर्दे भी लगवाए गए। 

इफ्तार की तैयारी
दीपिका ने बताया कि रमजान के बाद वह इफ्तार की तैयारी करने जा रही हैं। रमजान के पहले दिन शोएब भी घर पर हैं। वह बताती हैं कि शोएब और उनकी सास ने हिदायत दी है कि वो बहुत ज्यादा चीजें नहीं बनाएंगी। इस वजह से वह कोशिश करेंगी कि कोई एक स्पेशल चीज बनाएंगी। दीपिका कुकिंग में काफी एक्टिव हैं और रेसिपी वीडियोज शेयर करती रहती हैं।

साथ में की इफ्तारी
आखिर में दीपिका और परिवार के लोग इफ्तारी साथ में बैठकर किया। कई तरह के लजीज पकवान बनवाए गए। दीपिका कहती हैं कि वो लोग जमीन पर बैठकर ही इफ्तारी करते हैं। साथ ही सभी को उन्होंने रमजान की मुबारकबाद दी।

लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।