फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvDevoleena Bhattacharjee in Dubai with Husband Shahnawaz Shaikh Trolled on Vacation Pics and Video Entertainment News India

'लव जिहाद' वाली ट्रोलिंग के बाद देवोलीना ने फिर डालीं शाहनवाज शेख संग तस्वीरें, लिखा- हम यूं ही साथ घूमेंगे

Devoleena Bhattacharjee and Shahnawaz Shaikh: देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने मुस्लिम जिम ट्रेलर शाहनवाज शेख के साथ शादी की थी और निकाह के बाद उन्हें जमकर सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था।

'लव जिहाद' वाली ट्रोलिंग के बाद देवोलीना ने फिर डालीं शाहनवाज शेख संग तस्वीरें, लिखा- हम यूं ही साथ घूमेंगे
Puneet Parasharलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 08 Jun 2023 09:25 AM
ऐप पर पढ़ें

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी अपने पति शाहनवाज शेख के साथ दुबई घूमने गई हुई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं जिनमें वह रेगिस्तान में ढलती शाम का दीदार करती नजर आ रही हैं। बता दें कि देवोलीना के शाहनवाज से शादी करने पर काफी ट्रोलिंग हुई थी। उनके इन तस्वीरों को पोस्ट करने के बाद भी आलम कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। देवोलीना ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "और हम यूं ही साथ में घूमेंगे, और हमेशा एक दूसरे से बहुत सारा प्यार करेंगे।"

कमेंट बॉक्स में जमकर ट्रोल  हुईं देवोलीना
एक यूजर ने कमेंट सेक्शन मे लिखा, "कहां मिलती हैं ऐसी लड़कियां जो खुद कमाएं और आदमी उनके पैसों पर ऐश करे।" देवोलीना ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें दोनों रेगिस्तान की रेत पर "तू ही तू" सॉन्ग पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो पर भी ढेरों लोगों के कमेंट आए हैं। एक शख्स ने लिखा, "हमारे सारी हिंदू बहनों से निवेदन है किसी मुस्लिम लड़की या लड़का से प्यार या दोस्ती नहीं करें।"

देवोलीना ने की थी अपने जिम ट्रेलर से शादी
एक शख्स ने लिखा, "अब देवोलीना जी वो बात नहीं रही। इतने समय के बाद शादी की, वो भी ऐसे आदमी के साथ।" एक शख्स ने लिखा- रेगिस्तान को राजस्थान में भी है, दुबई जाने की क्या जरूरत थी। वीडियो में देवोलीना भट्टाचार्जी सफेद रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं, वहीं शाहनवाज शेख ने जींस-शर्ट पहनी हुई है। बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने मुस्लिम जिम ट्रेलर ने शादी करने का फैसला किया था और हाल ही में जब फिल्म केरल स्टोरी रिलीज हुई तो उन्होंने इसे लेकर अपना एक्सपीरिंयस शेयर किया।

देवोलीना का "द केरल स्टोरी" पर रिएक्शन
जब एक शख्स ने सोशल मीडिया पर देवोलीना और शाहनवाज की शादी को लव जिहाद बता दिया तो देवोलीना भट्टाचार्जी ने लिखा, "हम दोनों ने साथ में 'द केरल स्टोरी' देखी है और हर कोई एक जैसा ही सोचे यह जरूरी नहीं है। असल में साध्वी प्रज्ञा ने सिनेमाहॉल की तस्वीरें शेयर करते हुए बताया था कि लड़कियों को मुफ्त में 'द केरल स्टोरी' दिखाई गई। इस पर एक यूजर ने लिखा- क्या देवोलीना को बुलाया था। एक्ट्रेस ने इसी यूजर के कमेंट पर जवाब दिया था।