सुष्मिता सेन के भाई पर चारू असोपा का आरोप, बोलीं- मेरा और बेटी का इस्तेमाल...
सुष्मिता के भाई राजीव सेन ने दावा किया था कि वो चारू के संपर्क में हैं। अब इस पर चारू का चौंकाने वाला रिएक्शन दिया है। उन्होंने बताया कि राजीव उनका और बेटी जियाना के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं।

इस खबर को सुनें
चारू असोपा और राजीव सेन के रिश्ते में आए दिन कोई ना कोई ट्विस्ट देखने को मिलता है। दोनों एक दूसरे पर कुछ ना कुछ आरोप लगाते हुए देखे जाते हैं। पिछले महीने चारू ने कहा था कि वो इस रिश्ते को आगे बढ़ाना नहीं चाहती हैं। वो तलाक की प्रक्रिया शुरू करने वाली हैं। इस बीच हाल ही में राजीव ने दावा किया कि वो चारू के संपर्क में हैं। अब इस बार एक्टर्स ने चौंकाने वाला रिएक्शन दिया है। उन्होंने बताया कि राजीव उनका और बेटी जियाना के नाम का इस्तेमाल अपने व्लॉग के व्यूज बढ़ाने में कर रहे हैं।
‘व्यूज के लिए बेटी का इस्तेमाल’
चारू बताती हैं कि राजीव पिछले कुछ दिनों से उनके पास गुड मॉर्निंग और इस तरह के मैसेज भेज रहे हैं। ईटाइम्स से बात करते हुए चारू कहती हैं, ‘पिछले एक हफ्ते से वह मुझे “मॉर्निंग”, “हैव अ गुड डे” और “गुड नाइट” के मैसेज भेज रहे हैं। मैं उनका विनम्र तरीके से जवाब दे देती हूं। इससे पहले हमने कानूनी प्रक्रियाओं के बारे में बातचीत की थी। तो यह बहुत अजीब लगा। मैं खुद हैरान थीं और मुझे लगा कुछ तो चल रहा है।‘
विक्टिम कार्ड खेलने का लगा चुके आरोप
‘अब जाकर मुझे पता चला कि वह मुझे मैसेज क्यों भेज रहा था। यह असल में इसलिए था कि मुझसे कुछ बातें हो पाएं। उन्हें अहसास हुआ कि व्लॉग में उनकी नॉर्मल बातचीत से उन्हें व्यूज नहीं मिलते लेकिन जब उन्होंने मुझसे औरर जियाना से बात की तो नंबर तेजी से बढ़े। मुझे नहीं पता वो क्या सोच रहे हैं या कह रहे हैं। आप किसी को परेशान करते हैं और जब वह अपनी प्रॉब्लम बताती है तो आप सीधा उस पर सिम्पैथी के लिए विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप लगाते हैं।‘
राजीव की बातें होती हैं अलग-अलग
चारू कहती हैं कि ‘वह कभी कुछ कहते हैं कभी कुछ। उनकी बातें एक जैसी नहीं रहतीं। एक ओर वह करण मेहरा से एक्सट्रा मैरिटल रिलेशनशिप की बात करते हैं और फिर दावा करते हैं कि उन्होंने कभी ऐसा नहीं कहा। वह कहते हैं कि वह मेरे बारे में बुरा नहीं बोलना चाहते हैं और फिर आप देखेंगे कि पूरे वीडियो में मुझे भला बुरा कहा है।‘
चारू ने तलाक की प्रक्रिया पर कहा कि 30 नवंबर को वकील के साथ उनकी मीटिंग है। वो आपसी सहमति से अपने रास्ते अलग करेंगे।