फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ मनोरंजन टीवीVideo: दोस्त की शादी में पहुंचे अब्दू रोजिक, दिखा बिल्कुल अलग लुक

Video: दोस्त की शादी में पहुंचे अब्दू रोजिक, दिखा बिल्कुल अलग लुक

जब से अब्दू रोजिक बिग बॉस 16 से बाहर आए हैं किसी ना किसी इवेंट या सेरेमनी में नजर आते हैं। शुक्रवार को अब्दू अपने दोस्त राहुल नरैन कनाल की शादी में पहुंचे थे। इस दौरान उनके लुक ने सभी का ध्यान खींचा।

Video: दोस्त की शादी में पहुंचे अब्दू रोजिक, दिखा बिल्कुल अलग लुक
Shrilataलाइव हिंदुस्तान,मुंबईFri, 27 Jan 2023 02:58 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

बिग बॉस 16 फेम अब्दू रोजिक को शो से देशभर में खूब प्यार मिला। अब्दू घर-घर मशहूर हो गए। उनकी क्यूटनेस ने सभी का दिल जीत लिया। बिग बॉस के शो को उन्होंने बीच में ही छोड़ दिया। जब से वह बाहर आए हैं किसी ना किसी इवेंट या सेरेमनी में नजर आते हैं। शुक्रवार को अब्दू अपने दोस्त राहुल नरैन कनाल की शादी में पहुंचे थे। इस दौरान उनके लुक ने सभी का ध्यान खींचा। 3 फुट के अब्दू रोजिक शेख के लुक में थे। उन्होंने पपराजी के सामने अपना सिग्नेचर पोज भी दिया। अब्दू हाथ से हार्ट का शेप बनाते दिखे।

शादी में किया एंजॉय
अब्दु अपने दोस्त की बारात में पहुंचे थे। वह शेख बनकर इस वेडिंग सेरेमनी में  शामिल हुए। उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट थॉब पहना हुआ है जिसमें वह बेहद क्यूट लगे। बारात में पहुंचे अब्दू ओपन कार में बैठकर एंजॉय करते दिखे। बाद में उन्होंने पपराजी के लिए अपना प्यार जताया।
 

दोस्त के साथ बनाया वीडियो
इससे पहले अब्दू अपने दोस्त राहुल के साथ बर्गर खाते दिखे। अब्दू को बर्गर बहुत पसंद है। वह कई बार बिग बॉस में रहते हुए भी इसका जिक्र कर चुके हैं। वीडियो में अब्दू और उनके दोस्त बर्गर खाते हैं लेकिन जब बिल देखते हैं तो अब्दू टेबल के नीचे छुप जाते हैं।

आने वाले प्रोजेक्ट
चर्चा है कि बिग बॉस के बाद अब्दू बिग ब्रदर यूके में हिस्सा ले सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो अब्दू के लिए यह काफी  बड़ा मौका होगा। हाल ही उन्होंने अपना एक म्यूजिक वीडियो प्यार रिलीज किया। यूट्यूब पर इस गाने को बहुत पसंद किया गया। इसके अलावा अब्दू सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में भी नजर आएंगे।
 

लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।