bigg boss ott fame manisha rani forgot to stop live video her private talk about abhishek leaked मनीषा रानी लाइव के बाद कैमरा बंद करना भूलीं, अभिषेक और पैसे से जुड़ी प्राइवेट बातें लीक, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीbigg boss ott fame manisha rani forgot to stop live video her private talk about abhishek leaked

मनीषा रानी लाइव के बाद कैमरा बंद करना भूलीं, अभिषेक और पैसे से जुड़ी प्राइवेट बातें लीक

Manisha Rani Live Video: मनीषा रानी कॉन्टेंट से काफी अच्छी कमाई कर रही हैं, उनकी यह बातचीत लाइव कैमरा के सामने लीक हो गई। दरअसल वह लाइव के बाद कैमरा बंद करना भूल गई थीं और बातें करने लगीं

Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान, मुंबईTue, 12 Dec 2023 09:34 AM
share Share
Follow Us on
मनीषा रानी लाइव के बाद कैमरा बंद करना भूलीं,  अभिषेक और पैसे से जुड़ी प्राइवेट बातें लीक

मनीषा रानी बिग बॉस ओटीटी 2 से घर-घर पहचान बना चुकी हैं। शो के बाद सोशल मीडिया पर उनकी पॉप्युलैरिटी और ज्यादा बढ़ चुकी है। वह अपने फैन्स के लिए फोटोज, वीडियोज डालने के साथ लाइव भी करती रहती हैं। रीसेंट लाइव की एक मजेदार क्लिप वायरल है। इसमें मनीषा फ्लाइंग किस करती हैं। इसके बाद कहती हैं क्या बोल दिए पता नहीं। वह कैमरा बंद करना भूल गई थीं और उनकी बातचीत लाइव में दर्शकों तक पहुंची। इसमें अभिषेक का नाम सुनाई दिया साथ ही वह पैसों की बातें भी कर रही हैं।

लाइव से आया था पैसा
मनीषा रानी ने अपने चुलबुलेपन से बिग बॉस ओटीटी में दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। शो से बाहर निकलने के बाद म्यूजिक एल्बम्स में भी दिखाई दीं। वह अपने फैन्स के साथ जुड़े रहने के लिए कॉन्टेंट शेयर करती रहती हैं। उनका यूट्यूब चैनल भी ग्रो कर रहा है। अब मनीषा के लाइव का एक फुटेज वायरल है। वह कैमरा बंद करना भूल गईं और फ्लाइंग किस के बाद बोलीं, क्या बोल दिए पता नहीं। ए विशाल, जो एंड किए हैं लाइव तो उसको शेयर भी करना है? नहीं ना? वो तो मेरा फैन्स लोग कर देगा। पर पता है पिछली बार तो जस्टिन यही किया था ना। यही वाला लाइव यूट्यूब पे डाल दिया था तो उसमें भी बहुत पैसा आया था। मतलब लाइव से पैसा।

वीडियो में अभिषेक का जिक्र
दूसरी ओर से लड़के की आवाज आती है, जस्टिन कॉल किया था मुझे। मनीषा पूछती हैं, क्या? कह रहा था अभिषेक आया है, वीडियो हाइड करने को अभिषेक को रिक्वेस्ट भेज दे। मनीषा बोलती हैं, अरे हम नहीं भेजे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर मनीषा और अभिषेक के फैन्स भिड़ रहे हैं। एक ने लिखा है, पैसे के लिए अभिषेक को यूज कर रही है। एक ने लिखा है, अब कुछ लोग बोलेंगे कि फुकरा औऱ एल्विश भाई पेड पीआर करवा रहे हैं। मनीषा के फैन्स लिख रहे हैं कि यूट्यूब कॉन्टेंटे से सभी कमाते हैं। इसमें गलत क्या है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।