bigg boss ott 2 krushna abhishek reveal who will be top 3 fianlist - Entertainment News India Bigg Boss OTT 2: कृष्णा अभिषेक ने बताया कौन हो सकते हैं टॉप 3, नाम सुनकर फैंस हो जाएंगे हैरान , Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीbigg boss ott 2 krushna abhishek reveal who will be top 3 fianlist - Entertainment News India

Bigg Boss OTT 2: कृष्णा अभिषेक ने बताया कौन हो सकते हैं टॉप 3, नाम सुनकर फैंस हो जाएंगे हैरान

बिग बॉस ओटीटी 2 का आज ग्रैंड फिनाले है और आज हम सभी को इस सीजन का विनर मिल जाएगा। बता दें कि सेट पर सभी शूटिंग के लिए पहुंच गए हैं और इसी बीच कृष्णा अभिषेक ने टॉप 3 के बारे में बताया।

Sushmeeta Semwal टीम लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 Aug 2023 05:49 PM
share Share
Follow Us on
Bigg Boss OTT 2: कृष्णा अभिषेक ने बताया कौन हो सकते हैं टॉप 3, नाम सुनकर फैंस हो जाएंगे हैरान

बिग बॉस ओटीटी 2 का आज यानी कि सोमवार को फिनाले है। इस दिन का शो के फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि सभी बस अब विनर को देखना चाहते हैं। शो में फिलहाल 5 कंटेस्टेंट्स फिनाले तक पहुंचे हैं और वो हैं एल्विश यादव, फुकरा इंसान, मनीषा रानी, पूजा भट्ट और बेबिका ध्रुवे। हालांकि जो विनर बनने को लेकर टक्कर है वो एल्विश यादव और फुकरा इंसान क बीच। खैर इसी बीच कृष्णा अभिषेक जो बिग बॉस में नजर आते रहते हैं और आज फिनाले में भी आएंगे उन्होंने टॉप 3 फाइनलिस्ट के बारे में बताया है।

कौन होंगे टॉप 3
दरअसल, कृष्णा जो सेट पर शूट के लिए पहुंचे उ से पूछा गया कि आपको क्या लगता है कौन कंटेस्टेंट होंगे टॉप 3? तो वह कहते हैं एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान तो हैं ही। वहीं तीसरे नंबर पर पूजा भट्ट हो सकती हैं। आपने 3 पूछे तो मेरे हिसाब से ये 3 ही टॉप 3 में हो सकते हैं। इसके अलावा कृष्णा कहते हैं कि मैं चाहता हूं कि अभिषेक जल्दी ठीक हो जाएं। उनके लिए प्रार्थना करें।  

दोनों में से कौन पसंद
वहीं जब कृष्णा से पूछा गया कि उन्हें एल्विश यादव और फुकरा इंसान में से कौन पसंद हैं तो उन्होंने कहा मुझे दोनो पसंद हैं। मैंने अभिषेक और एल्विश दोनों से बात की है और दोनों ही बहुत अच्छे हैं।

फिनाले में कितना प्राइज मनी
बता दें कि शो के विनर को ट्रॉफी के साथ-साथ प्राइज मनी भी मिलेगा और रिपोर्ट्स की मानें तो ट्रॉफी के साथ विनर को 25 लाख रुपये भी मिलेंगे। वैसे तो शो के मेकर्स की तरफ से इस बारे में कोई अपडेट नहीं है, लेकिन कई बार कंटेस्टेंट्स को इस बारे में डिस्कस करते हुए देखा गया है और उनके मुंह से सिर्फ 25 लाख ही निकले हैं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।