फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment Tvbigg boss ott 2 contestant falaq naaz sister says avinash sachdev lied about relationship

शफक नाज ने अविनाश सचदेव को बताया झूठा, बोलीं- फर्क नहीं पड़ता कि फलक अप्पी...

फलक नाज की बहन शफक अब अपनी बहन और अविनाश सचदेव के रिश्ते पर बोली हैं। उनका कहना है कि उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि अविनाश सचदेव को उन्होंने झूठा और हर्ट करने वाला कहा है।

शफक नाज ने अविनाश सचदेव को बताया झूठा, बोलीं- फर्क नहीं पड़ता कि फलक अप्पी...
Kajal Sharmaलाइव हिंदुस्तान,मुंबईWed, 30 Aug 2023 12:10 PM
ऐप पर पढ़ें

बिग बॉस ओटीटी 2 में इस बार कई नए रिश्ते बने। इसमें फलक नाज और अविनाश सचदेव एक ऐसा ही कपल है। दोनों की बॉन्डिंग शो खत्म होने के बाद भी चर्चा में है। दोनों एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं वहीं इस रिलेशन में एक ट्विस्ट भी है। रिपोर्ट्स थीं कि अविनाश फलक की बहन शफक के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं। जब अविनाश से इस पर सवाल किए गए तो उन्होंने इनकार किया। अब शफक ने इस पर चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है कि अविनाश को झूठ नहीं बोलना चाहिए। शफक ने कहा कि ऐसा करके उन्होंने ठेस पहुंचाई है।

6 महीने चला था रिलेशन
फलक और शफक नाज के आपसी रिश्ते भी सुर्खियों में आ चुके हैं। फलक इंटरव्यूज में बता चुकी हैं कि उनके बीच दूरी की वजह क्या रही। अब शफक अविनाश और अपने रिश्ते पर बोली हैं। शफक ने ईटाइम्स को बताया, अविनाश और मेरी डेटिंग तेरी मेरी लव स्टोरी के दौरान 11 साल पहले शुरू हुई थी। उनका एक लंबा रिलेशन टूटा था और हम करीब 6 महीने तक साथ थे। आखिर में उन्होंने अचानक मुझे बेवजह बातचीत बंद कर दी। मुझे लगा कि उनकी एक्स से फिर दोस्ती हो गई। 

'अविनाश ने की रिश्ते की तौहीन'
शफक ने बताया कि अब वह इस पर हंस सकती हैं लेकिन उस वक्त काफी असर पड़ा था। शफक की बहन उनके एक्स के करीब हैं, इस पर उनका क्या रिएक्शन था? इस पर शफक बोलीं, मुझे अपने परिवार पर भरोसा है औऱ जानती हूं कि वो लोग ऐसा कुछ नहीं करेंगे जो मुझे हर्ट करे। मुझे कोई दिक्कत नहीं है कि फलक अप्पी और अविनाश के बीच दोस्ती हो। मैं हर्ट इसलिए हुई कि अविनाश ने हमारे रिश्ते की तौहीन की। उसने उस रिश्ते की इज्जत नहीं रखी। शफक का कहना है कि उन्हें रिश्ते के बारे में झूठ नहीं बोलना चाहिए था। 

क्या कहते हैं अविनाश
बता दें कि अविनाश का इस मामले में कहना है कि वह शफक के साथ कभी रोमांटिक रिश्ते में नहीं रहे। वह उनकी बहन फलक के काफी क्लोज हैं, लेकिन इस रिश्ते को कोई नाम देने की जल्दबाजी नहीं है।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें