क्या अविनाश और फलक नाज करने वाले हैं शादी?, पैपराजी बोले-'हम सीधा शादी का कार्ड...'
बिग बॉस ओटीटी 2 की पूरी टोली एक साथ शो के विनर एल्विश यादव के बर्थडे पार्टी में नजर आई। इस पार्टी में पार्टी में पूजा भट्ट, बेबिका, फलक नाज, अविनाश सचदेव सहित कई कंटेस्टेंट नजर आए।

Avinash-Falaq On Marriage: 'बिग बॉस ओटीटी 2' काफी चर्चा में रहा है। शो भले ही खत्म हो गया है, लेकिन इसके कंटेस्टेंट अभी भी खबरों में छाए हुए हैं। कोई अपने नए प्रोजेक्ट का लेकर तो भी रीयूनियन पार्टी करके। हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 की पूरी टोली एक साथ शो के विनर एल्विश यादव के बर्थडे पार्टी में नजर आई। ऐसे में सबसे ज्यादा सुर्खियों एक्ट्रेस फलक नाज और अविनाश सचदेव रहे। इसी बीच उनसे शादी को लेकर सवाल पूछा गया, जिस पर अविनाश का जवाब सुनते ही फलक शर्मा जाती हैं। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शादी के सवाल पर शरम से लाल हुईं फलक
फलक नाज और अविनाश सचदेव की जोड़ी हमेशा ही लाइमलाइट में रहती है। दर्शकों को दोनों की केमेस्ट्री खूब पसंद आई। सामने आए फलक और अविनाश के वीडियो में आप देख सकते हैं दोनों पार्टी में एंट्री ले भी नहीं पाते हैं कि पैपराजी उन्हें रोक लेते हैं। ऐसे में पैपराजी दोनों से शादी को लेकर सवाल पूछ डालते हैं। पैपराजी कपल से पूछते हैं, 'क्या हम अब सीधा शादी का कार्ड एक्सपेक्ट करें?' ये सुनते ही फलक पीछे मुड़कर हंसने लगती हैं। वहीं, अविनाश हंसने लगते हैं और कहते हैं कि सवाल ही ऐसा था, जिसे सुनकर पैपराजी कहते हैं शरमाने वाला ना। इसके बाद दोनों अंदर चले जाते हैं।
सोशल मीडिया पर फैंस के आ रहे कमेंट्स
फलक नाज और अविनाश के इस वीडियो पर फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। कोई उनकी जोड़ी को बेस्ट बता रहा है तो कोई उन्हें ट्रोल करता दिख रहा। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, 'इनका अभी तक कोई हैशटैग क्यों नहीं बना?' एक दूसरा यूजर लिखता है, 'इतना भी ना शरमाओ।' बता दें कि एल्विश यादव की बर्थडे पार्टी में पूजा भट्ट, बेबिका, फलक नाज, अविनाश सचदेव सहित कई कंटेस्टेंट नजर आए। इस दौरान के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाए हुए हैं।
