गौतम विग ने सौंदर्या शर्मा से छिपाया अपना तलाक, दोस्त ने किया खुलासा आखिर क्या है एक्टर का राज
बिग बॉस के सबसे पॉपुलर और स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक हैं गौतम विग। गौतम का कुछ दिनों पहले से सौंदर्या शर्मा के साथ बॉन्ड गहरा बढ़ता जा रहा है। दोनों एक-दूसरे के क्लोज होते जा रहे हैं।
गौतम विग और सौंदर्या शर्मा बिग बॉस के न्यूली कपल बने हैं। शो में दोनों एक-दूसरे के करीब आते जा रहे हैं। हालांक दोनों के बीच कभी-कभी अनबन भी हो जाती है। लेकिन फिर दोनों साथ आ जाते हैं। वैसे बता दें कि गौतम तलाकशुदा हैं। उनका साल 2020 में तलाक हो गया था। उनके तलाक की खबर मीडिया में भी आई थी। हालांकि गौतम ने अब तक इस बारे में बिग बॉस में बात नहीं की। ना ही उन्होंने सौंदर्या से इस बारे में कुछ कहा है। अब फैंस भी जानना चाहते हैं कि आखिर क्यों गौतम इस बारे में सौंदर्या को नहीं बताते। अब इस पर गौतम की दोस्त का रिएक्शन आया है। टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक गौतम की क्लोज दोस्त खुशी जैन ने एक्टर को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है।
तलाक के बारे में क्यों नहीं बताया
दरअसल, खुशी से पूछा गया कि गौतम ने शो में अब तक सौंदर्या शर्मा से अपने तलाक को लेकर बात क्यों नहीं की। उनकी दोस्त ने कहा, 'गौतम का तलाक 2 साल पहले हो गया था और सब कुछ मीडिया में भी आया था। अगर गौतम ने इस बारे में अभी तक सौंदर्या से कुछ नहीं कहा है तो जरूर उन्होंने इस बारे में कुछ सोचा होगा। हो सकता है कि वह उनसे इस बारे में बाद में बात करें। या हो सकता है कि गौतम नेशनल टीवी पर इस बारे में बात करने में कम्फर्टेबल नहीं होंगे।'
इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि अगर कोई बाहर से आकर सौंदर्या को इस बारे में बता देगा तो वह कैसे रिएक्ट करेंगी?
इस पर खुशी ने कहा, 'अगर सौंदर्या की फीलिंग्स गौतम के लिए सच्ची है तो वह जानती होंगी कि गौतम प्राइवेट पर्सन हैं। वह अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करना पसंद नहीं करते हैं। उनकी तलाक की बात भी जब मीडिया पर आई थी तब भी उन्होंने इस बारे में ज्यादा बात नहीं की थी। उन्होंने कभी मीडिया को नहीं बताया कि वह कब शादी करेंगे और तब तलाक। इसके अलावा वो भी सिर्फ लाइक करने वाली स्टेज पर हैं। अभी वे कमिट करने की स्टेज पर नहीं हैं या सीरियस। दोनों तब डिस्कस करेंगे जब उन्हें लगेगा कि सही समय आएगा।'
गौतम की सच्ची फीलिंग्स
वहीं खुशी ने यह भी कहा कि गौतम की फीलिंग्स सौंदर्या के लिए काफी सच्ची है। वह गेम के लिए कभी कुछ नहीं करते। तो मुझे अच्छा नहीं लगता जब वीकेंड एपिसोड पर उनकी टांग खींची जाती है। गौतम वैसे भी ओल्ड स्कूल हैं। उन्होंने गौतम को हमेशा फ्री रखा है। शालीन ने जब सौंदर्या को किस किया था और गौतम गुस्सा हुए थे तो वो सब नॉर्मल था। कोई भी बॉयफ्रेंड हो उसे बुरा लगेगा जब उसकी गर्लफ्रेंड के साथ कोई ऐसा करेगा। उन्होंने ऐसा रिएक्ट किया क्योंकि उनकी फीलिंग्स सच्ची है।
यह भी पढ़ें : Bigg Boss 16 Promo: ‘आप वैसी हैं जो पीछे ही पड़ जाती है’, सुंबुल को जमकर सुनाएंगे सलमान खान
वैसे बता दें कि गौतम और सौंदर्या के बीच कई बार रोमांटिक मोमेंट्स भी दिखे हैं। दोनों साथ में बेड शेयर करते हैं और कुछ दिनों पहले तो सौंदर्या ने गौतम को किस भी किया था। इतना ही नहीं दोनों एक रूम में साथ में जाकर भी टाइम स्पेंड करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।