Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीbigg boss gautam vig choose captaincy instead of raashan sajid khan loose his control - Entertainment News India

Bigg Boss : गौतम ने कैप्टन बनने के लिए पार की हद, साजिद खान ने गुस्से में देखें फिर क्या किया

बिग बॉस के आज के एपिसोड यानी कि वीकेंड का वार में काफी कुछ हंगामा देखने को मिलने वाला है। सलमान खान पहले जहां कुछ की क्लास लगाएंगे तो वहीं गौतम कैप्टन बनने के लिए एक बड़ा कदम उठाएंगे।

Sushmeeta Semwal टीम लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 Oct 2022 09:10 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 16 काफी अलग और मजेदार है क्योंकि इस बार बिग बॉस खुद गेम खेल रहे हैं। अब आज वीकेंड का वार में सलमान खान भी गेम को काफी दिलचस्प करेंगे। दरअसल शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान, गौतम विग से बात करते हुए कहते हैं कि गौतम आप घर के कैप्टन बन सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको घर का पूरा राशन दाव पर लगाना होगा। गौतम कहते हैं कि मैं इसे एक्सेप्ट करता हूं। सभी घरवाले गौतम की बात सुनकर हैरान हो जाते हैं और साथ ही उन पर नाराज भी हो जाते हैं। फिर अर्चना चिल्लाती हैं कि ये कौन होता है हमारा खाना दाव पर लगाने वाला। वहीं साजिद कहते हैं कि तू कैप्टन बनने के लालच में खाना ले रहा है लोगों का। तू बस नॉमिनेशन से बचने के लिए ये सब कर रहा है। 

इसके बाद साजिद का गुस्सा आ जाता है और कहते हैं कि अब तू मेरा क्रोध देखेगा और वह फिर गौतम से लड़ने के लिए जाते हैं, लेकिन शिव और स्टैन उन्हें रोकते हैं। इस प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा है, कैप्टेंसी पाने की कोशिश में कर बैठे गौतम सभी घरवालों को खुदके खिलाफ, क्या होगी उन्हें कैप्टेंसी हासिल। 

अब गौतम के इस स्टेटमेंट से क्या वह घर के नए कैप्टन बनेंगे और अगर वह बनते हैं तो क्या बाकी घरवाले उनकी बात मानेंगे या उनके खिलाफ जाएंगे, ये आज के एपिसोड में पता चलेगा।

इस प्रोमो पर बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट रहे राजीव अदातिया ने भी कमेंट किया है। उन्होंने लिखा, हाहाहा, क्या मूव है भाई, अब पूरा घर फाइनली जग गया है। वहीं बाकी यूजर्स ने भी इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि गौतम ने अपना डबल चेहरा दिखा दिया है। हाल ही में जब निमृत ने राशन छोड़ा था तो उन्होंने बहुत ज्ञान दिया था, लेकिन अब खुद ने क्या किया।

शालीन ने खोली टीना की पोल

शो का एक और प्रोमो सामने आया है जिसमें शालीन, शिव, स्टैन, गोरी और सुम्बुल के सामने टीना की पोल खोलते हैं। वह कहते हैं कि जब सुम्बुल को मास्क लगा था तो मुझे बहुत बुरा लगा था। लेकिन टीना ने कहा था कि नहीं ये सब मत करो, फिर लोग कहेंगे कि आप गलत कर रहे हो। मैंने कहा नहीं, अब तो लास्ट है, अगर अब नहीं समझाया तो कभी नहीं। अब चाहे कोई कुछ भी कहे मैं बस सुम्बुल का साथ दूंगा।

तो अब चाहे कुछ भी हो मैं सुम्बुल का पूरा साथ दूंगा और हमेशा देता रहूंगा फिर चाहे टीना कुछ भी कहे। वह सिर्फ मुझे भटकाती थी।

बता दें कि अब शो में काफी बदलाव आ गए हैं। पहले जो दोस्त थे, वो अब धीरे-धीरे दुश्मन बन गए हैं। वहीं जो पहले अलग थे, वो अब एक ही टीम में आ गए हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें