चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो, तीनों के लिए मांगी दुआ.... ‘बिग बॉस’ फेम सना खान ने इस तरह शेयर की गुड न्यूज
सना खान ने प्रेग्नेंसी को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने बताया कि वह प्रेग्नेंट हैं और पहले बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। सना ने इसे अपनी जिंदगी की न्यू जर्नी कहा है।

बिग बॉस फेम सना खान मां बनने वाली हैं। हाल ही में एक धार्मिक चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इसका खुलासा किया था। उस कार्यक्रम में सना के साथ उनके पति मुफ्ती अनस सैयद भी थे। उनका वह इंटरव्यू वायरल हो गया। अब पहली बार सना ने प्रेग्नेंसी को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने बताया कि वह प्रेग्नेंट हैं और पहले बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। सना ने इसे अपनी जिंदगी की न्यू जर्नी कहा है।
पति के साथ शेयर की फोटो
सना ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया। वह और उनके पति फूलों का एक गुलदस्ता हाथ में लेकर पोज दे रहे हैं। सना ने अपने सिर को हिजाब से ढक रखा है। उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ देखी जा सकती है। फोटो के साथ सना ने लिखा, ‘अल्हम्दुलिल्लाह अल्लाह का शुक्र है, खुशियों के इस पिटारे का स्वागत करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। कृपया हम तीनों को अपनी दुआओं में याद रखिए। अल्लाह इसे हमारे लिए और अपने आस-पास उन बहनों के लिए इसे आसान बनाए जो प्रेग्नेंट हैं।‘
फैन्स ने दी बधाइयां
सना के फैन्स उनके लिए दुआएं देते हुए कमेंट कर रहे हैं। एक ने कहा, ‘बधाई हो, दुआ है कि आपकी प्रेग्नेंसी आसान हो।‘ एक ने कहा, ‘यह आपकी जिंदगी का सबसे बड़ी खुशी है।‘ एक ने कपल के लिए लिखा, ‘आप दोनों ऐसे ही खुश रहें बस यही दुआ है।‘

जुलाई में बच्चे को जन्म देंगी सना
इंटरव्यू में सना ने कहा था, ‘मैं बहुत खुश हूं। मुझे वह शांति मिली है जिसकी मैं तलाश कर रही थी। मुझे एक ऐसा पति मिला है जो मुझे अल्लाह के और करीब ले गया। हम ऐलान कर रहे है कि हज के दिनों में हमारा बेबी साथ में होगा। मैं बहुत खुश हूं और मैं इसके इंतजार में हूं। इमोशनली मैंने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। अब मुझे अपने बच्चे को गोद में लेने का इंतजार है। उम्मीद है जुलाई में हम अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे।‘