Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीbigg boss contestant abdu rozik flirts with nimrit kaur ahluwalia says ladka jawan ho gaya - Entertainment News India

19 साल के अब्दु का धड़का अपने से बड़ी निमृत के लिए दिल, कहा- लड़का जवान हो गया

अब्दु रोजिक बिग बॉस 16 के सबसे पॉपुलर और क्यूट कंटेस्टेंट में से एक हैं। उन्हें शो के अंदर और शो के बाहर भी काफी पसंद किया जा रहा है। वह धीरे-धीरे अब खुलकर सभी के साथ इंटरैक्ट करते हैं।

Sushmeeta Semwal टीम लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 20 Oct 2022 03:00 AM
share Share

बिग बॉस कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक को शो में काफी पसंद किया जाता है। शो में सभी उन्हें बहुत प्यार करते हैं। इतना ही नहीं शो के बाहर भी उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। कई सेलेब्स तो शो के बाहर से ही उन्हें खूब सपोर्ट कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से अब्दु, निमृत के साथ खूब फ्लर्ट कर रहे हैं और यही वजह है कि साजिद खान भी निमृत का नाम लेकर अब्दु को चिढ़ाते रहते हैं। वह यह भी कहते हैं कि अब्दु, निमृत से शादी करना चाहते हैं। अब अब्दु का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह शिव ठाकरे और एम सी स्टैन से निमृत के बारे में बात करते हैं।

शिव, अब्दु से पूछते हैं कि आपको निमृत के बारे में सोचते हुए पेट में तितलियां उड़ती हैं तो अब्दु हां कहते हैं। फिर अब्दु कहते हैं कि मैं निमृत-निमृत चिल्लाऊंगा कुर्ता फाड़के। फिर अब्दु कहते हैं कि लौंडा जवान हो गया।

बता दें कि अब्दु वैसे बिग बॉस के घर की हर लड़कियों के साथ फ्लर्ट करते हैं। कभी टीना दत्ता तो कभी सौंदर्या। वहीं फीमेल कंटेस्टेंट्स भी अब्दु पर खूब प्यार लुटाती हैं।

साजिद के साथ है जोड़ी

शो में ज्यादातर वक्त अब्दु और साजिद खान साथ होते हैं। दोनों को बिग बॉस टास्क के दौरान साथ में ही टास्क देते हैं। बुधवार के एपिसोड में साजिद और अब्दु सब्जी वाले बनते हैं और उन्हें कंटेस्टेंट्स को अपने हिसाब से सब्जी बांटनी होती है। इस दौरान अब्दु, साजिद के साथ मिलकर खूब मस्ती करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें