Breakup: सारा खान का हुआ ब्रेकअप, चार साल से रिलेशनशिप में थीं एक्ट्रेस; 12 साल पहले हुआ था तलाक
Sara Khan Shantanu Raje Breakup: सारा खान और शांतनु राजे का चार साल बाद ब्रेकअप हो गया है। इस बात की जानकारी खुद सारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। पढ़िए क्या बोलीं सारा।

बिग बॉस 4 की सदस्य सारा खान का ब्रेकअप हो गया है। सारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्होंने और उनके बॉयफ्रेंड शांतनु राजे ने अलग होने का फैसला लिया है। बता दें, सारा और शांतनु पिछले चार साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। सारा ने तो साल 2023 में शांतनु संग शादी करने के सपने तक देख लिए थे। हालांकि, शादी से पहले ही दोनों की राहें अलग हो गईं।
क्यों हुआ ब्रेकअप?
सारा ने सोशल मीडिया पर ब्रेकअप पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मैंने और मेरे पार्टनर ने अलग होने का फैसला किया है। हम एक-दूसरे की बहुत सराहना करते हैं और आपसे अनुरोध करते हैं कि हमारी निजता का सम्मान करें। समझने के लिए धन्यवाद।" बता दें, शांतनु राजे एक पायलट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। वह पिछले चार साल से सारा खान को डेट कर रहे हैं। सारा ने जनवरी 2023 में ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह इस साल शांतनु संग शादी करेंगी। उन्होंने ये भी बताया था कि उन दोनों की फैमिली इस रिश्ते से खुश है।
12 साल पहले लिया था तलाक
याद दिला दें, सारा खान ने साल 2010 में निकाह किया था। उन्होंने बिग बॉस 4 के सदस्य अली मर्चेंट संग बिग बॉस के घर पर ही शादी की थी। हालांकि, दोनों की शादी ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाईं। साल 2011 में दोनों अलग हो गए। सारा ने अली से तलाक ले लिया। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे पर कई सारे इल्जाम लगाए थे। दोनों ने ये तक कह दिया था कि बिग बॉस ने उन्हें शादी का नाटक करने के लिए कहा था। हालांकि, बिग बॉस के मेकर्स ने इस खबर को सिरे से नकार दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।