फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvBigg Boss 17 Why Vicky Jain Playing Without Ankita Lokhande Reveals Reason Entertainment News India

Bigg Boss 17: 'अंकिता लोखंडे का पति होना ही रह गई पहचान', विकी जैन को होती है बीवी की पॉपुलैरिटी से जलन!

सलमान ने अंकिता और विकी को कुछ दिनों पहले ही यह वॉर्निंग दी थी कि उनका रिश्ता बहुत टॉक्सिक होने की तरफ बढ़ रहा है। अंकिता लोखंडे ने भी यह माना है कि उन्होंने शायद विकी से शादी करके गलती कर दी है।

Bigg Boss 17: 'अंकिता लोखंडे का पति होना ही रह गई पहचान', विकी जैन को होती है बीवी की पॉपुलैरिटी से जलन!
Puneet Parasharलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 20 Nov 2023 04:58 PM
ऐप पर पढ़ें

रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 17 में अंकिता लोखंडे और विकी जैन की जोड़ी लगातार चर्चा का विषय रही है। अंकिता और विकी ने बतौर कपल बिग बॉस के मोहल्ले में एंट्री ली थी और फैंस यह मानकर चल रहे थे कि यह जोड़ी लोगों के सामने एक आदर्श कपल के तौर पर उभरेगी। हालांकि कहानी बिलकुल विपरीत दिशा में जाती नजर आ रही है। विकी और अंकिता के बीच शुरू से ही जमकर झगड़े देखने को मिले हैं और अब दोनों के बीच का टसल बढ़ता ही जा रहा है।

क्यों अंकिता को इगनोर कर रहे हैं विकी?
बिग बॉस 17 के हालिया एपिसोड में विकी जैन ने खुलकर इस बात का इजहार किया कि उन्हें अंकिता लोखंडे की पॉपुलैरिटी से जलन होने लगी है। विकी जैन ने बताया कि वह क्यों अंकिता लोखंडे के साथ खेलने की बजाए अपना खुद का गेम खेलना पसंद करते हैं। वह क्यों आखिर अंकिता को नजरअंदाज कर रहे हैं?

अंकिता का पति होना ही रह गई पहचान
विकी जैन ने अंकिता लोखंडे के सामने ही कहा कि उनकी पहचान बस अंकिता लोखंडे का पति होना ही रह गई है। विकी ने कहा कि उनके बिजनेस और उनके करीबियों के बीच भी बस उनकी यही एक पहचान रह गई है कि वह अंकिता लोखंडे के पति हैं। 

तेजी से घरवालों के बीच पॉपुलर हुए विकी
अंकिता लोखंडे ने जब उनसे पूछा कि उन्होंने आज तक यह बात उन्हें क्यों नहीं बताई तो विकी जैन ने कहा कि वह शादी के बाद से ही यह सब फेस कर रहे हैं। मजाक में या फिर सीरियस होकर लोग उनसे यह कह देते हैं। मालूम हो कि विकी ने घर में बहुत चालाकी से अपनी जगह बनाई है और वह तेजी से पॉपुलर भी हो गए हैं।

अंकिता ने कहा- शायद शादी करके गलती की
एक तरफ जहां अंकिता लोखंडे बहुत इमोशनल होकर इस खेल में आगे बढ़ रही हैं वहीं विकी जैन पूरा दिमाग लगा रहे हैं। जहां तक दोनों के रिश्ते की बात है तो अंकिता पिछले दिनों यह कह चुकी हैं कि शायद उन्होंने विकी से शादी करके गलती कर दी है। वहीं विकी भी अपनी पत्नी से ज्यादा इस गेम पर फोसकर करते दिखे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें