फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvBigg Boss 17 Top 5 Contestants As Per Navid Sole Ankita and Vicky in List Entertainment News India

BB17: अंकिता-विकी से लेकर खानजादी तक, नाविद ने बताया टॉप 5 में हो सकते हैं ये खिलाड़ी

Bigg Boss 17: सलमान खान होस्टेड शो से हाल ही में नाविद सोले को एविक्ट कर दिया गया है। नाविद ने बताया कि उनके हिसाब से अंकिता और विकी सबसे स्ट्रॉन्ग कपल हैं। लेकिन टॉप 5 के भीतर कौन होगा?

BB17: अंकिता-विकी से लेकर खानजादी तक, नाविद ने बताया टॉप 5 में हो सकते हैं ये खिलाड़ी
Puneet Parasharलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 21 Nov 2023 05:28 PM
ऐप पर पढ़ें

सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' के इस सीजन में कुछ खिलाड़ी लगातार दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं वहीं कुछ ऐसे हैं जिन्हें ज्यादातर वक्त नींद पूरी करते ही देखा गया है। बिग बॉस सीजन 17 से हाल ही में कंटेस्टेंट नाविद सोले को एविक्ट कर दिया गया। बिग बॉस के मोहल्ले से बाहर आने के बाद नाविद ने कई सवालों के जवाब दिए और साथ ही साथ यह भी बताया कि उनके हिसाब से टॉप 5 में जगह बनाने वाले खिलाड़ी कौन से हो सकते हैं।

क्या रही नाविद सोले की कमजोरी?
नाविद सोले से जब पूछा गया कि उनके एविक्ट होने की वजह क्या रही तो उन्होंने कहा कि शायद उनकी भाषा घर में उनके लिए कम्यूनिकेशन बैरियर बन गई थी जिसके चलते उन्हें हर चीज के लिए किसी ना किसी का सहारा लेना पड़ता था।

कौन हैं अभी सबसे मजबूद दावेदार?
बिग बॉस 17 में मौजूद सबसे स्ट्रॉन्ग कपल के बारे में पूछे जाने पर नाविद ने ऐश्वर्या और नील की बजाए विकी और अंकिता का नाम लेना पसंद किया। नाविद ने बताया कि दोनों बहुत समझदारी से आगे बढ़ रहे हैं और इस शो में काफी लंबा सफर तय करेंगे।

टॉप 5 में हो सकते हैं ये कंटेस्टेंट्स
नाविद से जब पूछा गया कि उनके हिसाब से टॉप 5 में कौन से खिलाड़ी हो सकते हैं तो उन्होंने कहा, "जाहिर तौर पर टॉप 5 में अंकिता, मन्नारा, विकी, मुनव्वर और खानजादी पहुंचेंगे।"

खानजादी और अभिषेक का रिश्ता
लगातार चर्चा में बने हुए अभिषेक और खानजादी के रिश्ते के बारे में पूछने पर नाविद ने कहा, "मुझे लगता है कि खानजादी और अभिषेक के बीच कुछ गलतफहमियां हैं। मुझे नहीं लगता है कि वो रिश्ता टिकेगा।"

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें